पसराहा : थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पसराहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ने में सफलता मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को अहले सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि पसराहा थाना क्षेत्र के मध्य विधालय बड़ी पैंकात मैदान में अवैध शराब से लदा ट्रक से तस्कर डिलवरी देने आ रहा है.
Advertisement
पसराहा में शराब से भरा ट्रक पकड़ा
पसराहा : थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पसराहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ने में सफलता मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को अहले सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि पसराहा थाना क्षेत्र के मध्य विधालय […]
पसराहा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बिना देरी किये ही पुलिस बल के साथ बड़ी पैंकात पहुंचकर जाल बिछा कर ट्रक सहित शराब सहित तस्कर को धर दबोचा. इस दौरान शराब अनलोड करने पहुंचे दो ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया.
गिरफ्तार किये गये बड़ी पैंकात निवासी राजेन्द्र शर्मा के पुत्र विकास शर्मा एवं ट्रक का चालक ,उपचालक समेत छह लोग शामिल हैं. जबकि दो ट्रैक्टर एवं उजले रंग का टियागो गाड़ी सहित चालक को पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर मड़ैया थाना क्षेत्र के अररिया गांव में भी छापेमारी की गयी. छापेमारी में पसराहा थाना,मड़ैया थाना एवं परबत्ता थाना पुलिस शामिल रही.
पुलिस ने पीछा कर बहियार में शराब लदा ट्रैक्टर पकड़ा . मध्य विद्यालय पैंकात मैदान में पुलिस के पहुंचते ही मौके पर अफरातफरी मच गयी. वहीं ट्रक की जांच की गयी तो हरियाना से मंगाये गये अवैध शराब की बड़ी खेप मिला .मौके पर दो ट्रैक्टर को भी जप्त किया गया. ट्रैक्टर पर सौ-सौ पेटी शराब रखकर निश्चित जगह पर भेजा जा रहा था. एक ट्रैक्टर पर शराब लादकर मैरा बहियार की भेज दिया गया था. जिसे पसराहा पुलिस ने पीछा कर पकड़ा. शक के आधार पर एक उजले रंग का टियागो गाड़ी सहित चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पसराहा पुलिस के ऑपरेशन शराबबंदी से आमलोग खुश . पसराहा थाना पुलिस द्वारा शराबी व शराब तस्करों के खिलाफ थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार की कार्रवाई से काफी खुश हैं. साथ ही पुलिसिया कार्रवाई की सराहना भी कर रहे हैं. बतातें चलें कि पिछले दिनों दीनाचकला 14 नंबनर रोड से बालू की आड़ में तस्करी को ले जा रहे शराब समेत ट्रक को जब्त किया था. वहीं अगले ही दिन बाबा थान कोरचक्का से पिकअप से भरे शराब पकड़ाया. जिसमें 92 कार्टून अवैध शराब के साथ दो तस्कर को भी बाइक समेत पुलिस ने धर दबोचा. पिछले सप्ताह भी बैसा गांव से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement