बेलदौर : बेलदौर थाना क्षेत्र के कैंजरी बहियार के 3 बीघे खेत में लगी गेहूं की फसल को आपराधिक प्रवृति के लोगों ने हथियार की नोंक पर लूटा लिया. घटना का खुलासा गांव के ही कुछ लोगों ने गांव से हथियार लहराते दबंगों के वीडियो को वायरल कर दिया. वायरल वीडियो ने प्रशासन समेत आसपास के लोगों में हड़कंप मचा दिया.
Advertisement
अवैध हथियार लहराते आरोपी का वीडियो हुआ वायरल
बेलदौर : बेलदौर थाना क्षेत्र के कैंजरी बहियार के 3 बीघे खेत में लगी गेहूं की फसल को आपराधिक प्रवृति के लोगों ने हथियार की नोंक पर लूटा लिया. घटना का खुलासा गांव के ही कुछ लोगों ने गांव से हथियार लहराते दबंगों के वीडियो को वायरल कर दिया. वायरल वीडियो ने प्रशासन समेत आसपास […]
घटना की सूचना पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कंजरी पंचायत के बांके सिंह बासा बहियार में गोगरी मुश्कीपुर के जमींदार के खेती की जमीन है. जमींदारी के खेतों की बुआई एवं कटाई का जिम्मा गांव के ही किसान के पास है.
खेती बारी कर अपना भरण पोषण कर किसान रैयत को भी फसल का हिस्सा पहुंचाते थे. लेकिन बीते रविवार की शाम खेत में लगे तीन बीघा के गेहूं फसल को अपराधियों ने हथियार के बल पर काट कर एवं तैयारी कर अपने घर लेकर चले गयेेेे. वहीं रात होने के बाद उक्त खेत को ट्रैक्टर से जोत कर दलहन फसल की दबंगों ने बुआई भी कर दी.
घटना की जानकारी देते आसपास के किसानों ने बताया कि अपराधिक प्रवृति के लोग अचानक खेत पर कब्जा एवं फसल लूट की घटना को अंजाम देने को लेकर बड़े हथियार लहराते हुए उक्त खेत पर आ धमके एवं जबरदस्ती खेत में लगे गेहूं को काट कर अपने कब्जे में ले लिया. डरे सहमे कुछ ग्रामीण गांव से हथियार लहराते अपराधी का फोटो मोबाइल से खींच कर वाट्स एप से वायरल कर दिया.
वहीं कंजरी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बीते रविवार को पूर्वाहृ बेला में करीब दर्जन भर अपराधी हथियार से लैस होकर हथियार को लहराते हुए गांव का भ्रमण किया. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement