25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की जहर देकर की हत्या

सोनवर्षा राज : स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के हरिपुर गांव में दहेज की खातिर एक 22 वर्षीय विवाहिता की जहर खिलाकर हत्या किये जाने की एक मामला सामने आया है. इस बाबत मृतक विवाहिता की माता माला देवी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर मृतका के पति, ससुर व सास पर जहर पिला […]

सोनवर्षा राज : स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के हरिपुर गांव में दहेज की खातिर एक 22 वर्षीय विवाहिता की जहर खिलाकर हत्या किये जाने की एक मामला सामने आया है. इस बाबत मृतक विवाहिता की माता माला देवी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर मृतका के पति, ससुर व सास पर जहर पिला कर पुत्री की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है.

मिली जानकारी अनुसार खगड़िया जिले के बैलदौर थाना निवासी स्व भरत पासवान की पुत्री बबीता देवी का बीते वर्ष 2018 के दिसंबर माह में सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी रामानंद पासवान के पुत्र गगन पासवान के साथ शादी हुई थी
. शादी में लड़की के घर वालों ने नगदी सहित अन्य सामान दिया गया. बावजूद इसके लडक़ी के ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक मोटरसाइकिल के लिए रुपये की मांग की जा रही थी. मृतक विवाहिता की मां ने अपने आवेदन में बताया कि मंगलवार की अहले सुबह दामाद द्वारा दूरभाष पर बबिता के जहर पीने की सूचना दी गयी. अपने सगे संबंधियों के साथ हरिपुर पहुचने पर मृतका के ससुराल पक्ष वाले मौके से फरार थे.
मृतका की माता ने घटना के कारणों को लेकर बताया कि मोटरसाइकिल की मांग पूरी नही किए जाने की वजह से दामाद गगन पासवान, मृतका के ससुर रामानंद पासवान व सास द्वारा जहर देकर पुत्री की हत्या कर दी गयी. मालूम हो कि मृतका गगन पासवान की दूसरी पत्नी है. इस बाबत सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज अग्रतर कारवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें