25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंचे प्रेक्षक

खगड़िया : चुनाव आयोग द्वारा खगड़िया लोकसभा के लिये प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक पी रंजीत वासा ने गुरुवार को संवेदनशील व भेद्य मतदान केंद्रों का जायजा लिया. सदर प्रखंड अंतर्गत करीब एक दर्जन चिह्नित भेद्य व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र पर पहुंचकर सामान्य प्रेक्षक श्री वासा ने मतदाताओं जरूर वोट डालने की अपील की. साथ में मतदाताओं […]

खगड़िया : चुनाव आयोग द्वारा खगड़िया लोकसभा के लिये प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक पी रंजीत वासा ने गुरुवार को संवेदनशील व भेद्य मतदान केंद्रों का जायजा लिया. सदर प्रखंड अंतर्गत करीब एक दर्जन चिह्नित भेद्य व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र पर पहुंचकर सामान्य प्रेक्षक श्री वासा ने मतदाताओं जरूर वोट डालने की अपील की. साथ में मतदाताओं को पूरी सुरक्षा प्रदान करने का भरोसा दिलाया.

प्रेक्षक श्री वासा कोठिया, लाभगांव, काशिमपुर व उत्तर माड़र के कई बूथों की जांच कर आवश्यक निर्देश दिये. जांच के दौरान वे कोठिया पंचायत स्थित अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र संख्या 94,95 एवं 96 पहुंचे. इसी तरह माड़र उत्तरी पंचायत के भेद्य मतदान केन्द्र संख्या 18,19 एवं 25 तथा कासिमपुर पंचायत स्थित चिह्नित भेद्य मतदान केन्द्र संख्या 118 एवं 119 भी गये.
जहां प्रेक्षक ने मतदान केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही इन मतदान केंन्द्रों पर वोट डालने वाले कई वोटरों से भी बात की. इस दौरान प्रेक्षक ने सभी मतदाताओं वोट के महत्व रूबरू कराते हुए आगामी 23 अप्रैल को निर्भिक होकर वोट डालने मतदान केन्द्र पर पहुंचने की अपील की.
प्रेक्षक ने मतदाताओं से कहा कि उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेवारी जिला-प्रशासन की होगी. उन्हें वोट डालने से रोकने,वोट के लिये डराने व धमकाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान वहां मौजूद रहे सेक्टर मजिस्ट्रेट को वोटरों को डराने, धमकाने या उन्हें प्रभावित करने वालों पर कड़ी नजर रखने व आवश्यकतानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
अतिसंवेदनशील,भेद्य के साथ-साथ प्रेक्षक ने इन सभी पंचायतों में करीब दो दर्जन सामान्य बूथों की भी जांच की.जांच के दौरान इन केन्द्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय व दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिये रैम्प की जानकारी ली. मतदान केन्द्र की जांच के दौरान बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मदन कुमार,बीडीओ राजेश कुमार राजन आदि अधिकारी मौजूद रहे.
मतदान केंद्र नहीं बदलने पर दी वोट बहिष्कार की चेतावनी
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के बेलदौर पंचायत के खैरा बासा के दर्जनों मतदाताओं ने बीडीओ को आवेदन देकर मतदान केंद्र मध्य विद्यालय भैंसाडीह से बदलकर पड़ोस में स्थित मध्य विद्यालय फरेबा बासा में करने की मांग की है.
अधिकारियों को दिये गये आवेदन में पीड़ित मतदाताओं ने बताया कि मतदान केंद्र पांच किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर स्थित होने के कारण मतदान केंद्र तक पहुंचने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इसके कारण ज्यादातर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह जाते हैं. मतदाताओं के सुविधा को देखते हुए मतदान केन्द्र बदलने की ग्रामीणों ने मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व के चुनाव में भी लोगों ने संबंधित अधिकारी को आवेदन देकर मतदान केन्द्र का निकटवर्ती जगह परिवर्तित करने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बार मतदान केन्द्र नहीं बदले जाने पर नाराज मतदाताओं ने वोट बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. वहीं बीडीओ ने मतदाताओं के आवेदन को अग्रसारित कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें