खगड़िया : गोगरी : परबत्ता विधानसभा में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे विधानसभा क्षेत्र में 300 सौ मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 23 अप्रैल को स्वच्छ व भय मुक्त वातावरण में मतदान कराये जाने को लेकर चुनाव आयोग ने सभी बूथों पर अर्धसैनिक बल की तैनाती किया जायेगा.
Advertisement
48 भेनरेबुल व 136 अतिसंवेदनशील बूथ चिन्हित
खगड़िया : गोगरी : परबत्ता विधानसभा में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे विधानसभा क्षेत्र में 300 सौ मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 23 अप्रैल को स्वच्छ व भय मुक्त वातावरण में मतदान कराये जाने को लेकर चुनाव आयोग ने सभी बूथों पर अर्धसैनिक बल की तैनाती किया जायेगा. क्षेत्र में बनाये गये तीन सौ […]
क्षेत्र में बनाये गये तीन सौ मतदान केंद्रों में से 48 भेदित (भेनरेबुल) और 136 बूथ को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.
एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार भेनरेबुल और अतिसंवेदनशील बूथों पर क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया जायेगा, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके.
एसडीओ ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्र के 2 सौ मीटर की दूरी तक लोगों के जमावड़ा नहीं रहने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर मतदान केंद्र सहित उक्त परिधि के दायरे में सशस्त्र बलों को भी लगाया जायेगा.
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न भेदित मतदान केंद्रों का निरीक्षण जा रहा है और मतदाता को समझाया भी जा रहा है और मतदाताओं से निर्भय होकर अपना मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर अपील किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर कोई अपराधी किसी मतदाता को डराने-धमकाने का काम करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें,ताकि उस पर जल्द कार्रवाई की जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement