Advertisement
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद डीएम, एसपी ने की पीसी
खगड़िया : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को लोकसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी किये जाने के बाद से ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. जिले में आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने के साथ-साथ स्वच्छ, निष्पक्ष तथा भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराये जायेंगे. उक्त बातें सोमवार को डीएम कार्यालय […]
खगड़िया : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को लोकसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी किये जाने के बाद से ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. जिले में आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने के साथ-साथ स्वच्छ, निष्पक्ष तथा भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराये जायेंगे.
उक्त बातें सोमवार को डीएम कार्यालय में आयोजित प्रेस-कान्फ्रेन्स में डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कही. पीसी में डीएम ने लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक किये गए तैयारी, चुनाव को लेकर आयोजित किये कार्यक्रम की जानकारी के साथ-साथ चुनाव संबंधी जानकारी दी.
डीएम ने कहा कि 17 वीं (इस बार के) लोकसभा चुनाव में खगड़िया लोकसभा में शामिल क्रमशः अलौली, खगड़िया, परबत्ता, बेलदौर, हसनपुर तथा सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के 16 लाख 53 हजार 926 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी विधानसभा क्षेत्र में 1052 भवनों में 1714 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जहां मतदाता वोट डाल सकेंगे.
सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी की रहेगी व्यवस्था
सभी मतदान केन्द्रों पर डीएम ने मतदाताओं के लिये मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराये जाने की बातें कही है. जिन मतदान केन्द्रों पर शौचालय, पीने का पानी उपलब्ध नहीं है, संबंधित विभाग के पदाधिकारी को ये सभी चीजे उपलब्ध कराने के आदेश दिये गए हैं. इतना ही नहीं मतदान के लिये कतार में खड़े होने वाले मतदाताओं को धूप से परेशानी न हो, इसके सभी मतदान केन्द्रों पर छाव की व्यवस्था करने को कहा गया है.
मुख्य बातें
तीसरे चरण में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में होगा चुनाव
जांच के लिए 14 महत्वपूर्ण जगहों पर बनाये गये चेक पोस्ट
हटाए जा रहे योजना से संबंधित बैनर-पोस्टर
सभी मतदान केन्दों पर तैनात होंगे अर्धसैनिक बल
हथियार तस्करों की गिरफ्तारी को ले चला अभियान
अति संवेदनशील व नक्सल प्रभावित बूथों पर रहेगी विशेष नजर
बनाये गये 72 सेक्टर ,पदाधिकारी तैनात
चुनाव के लिए 50 कंपनी पारामिलिट्री फोर्स की मांग
आयोजित कार्यक्रमों की दी जानकारी
डीएम ने कहा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुकत करने के लिये लगातार बूथ से लेकर जिला मुख्यालय तक कई जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं. मतदान के प्रति जागरुक करने साथ-साथ मतदाताओं को ईवीएम व वीभीपेट की भी जानकारी दी जा रही है.
डीएम ने बताया कि चुनाव अधिसूचना जारी होने के पूर्व से ही जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारी आरंभ कर दी गयी थी. प्रथम चरण के प्रशिक्षण कैलेण्डर तैयार कर लिया गया है, अब दूसरे चरण का कैलेण्डर तैयार किया जा रहा है. कोषांगों का गठन किया जा चुका है. डीएम ने कहा कि 1009 चुनाव कर्मियों का डाटा बेस तैयार कर लिया गया है.
वैद्य टोला/मतदाता को चिन्हित करने, अपराधिक प्रवृति सहित चुनाव को प्रभावित करने वालों की सूची तैयार करने सहित उन पर निरोधात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिये जाने की बातें डीएम ने कही है.
खगड़िया लोस क्षेत्र का लेखा-जोखा
पुरुष मतदाता की संख्या : 873363
महिला मतदाता की संख्या :780525
अन्य मतदाता की संख्या : 40
कुल मतदाता की संख्या :1653928
मतदान केन्द्र की संख्या :1713
मतदान केन्द्र भवन की संख्या :1052
शहरी क्षेत्र में मतदान केन्द्र की संख्या : 75
ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केन्द्र की संख्या :1638
छापेमारी के लिए 12 उड़नदस्ता टीम का गठन
दोनों अनुमंडलों में हजारों लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई
दूर-दराज इलाकों में पैदल, बाइक व ट्रैक्टर से पुलिस करेगी गश्त
पीडब्लूडी मतदाताओं का रखा जायेगा विशेष ख्याल
मतदान केन्द्रों पर वोट डालने के लिये पहुंचने वाले मतदाताओं का विशेष ख्याल रखा गया है. डीएम ने बताया कि पीडब्लूडी मतदाताओं की संख्या जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में 3935 हैं.
जिनके लिये सभी मतदान केन्द्रों पर रैंप बनाये गये हैं, जहां रैंप नहीं है. वैसे केन्द्रों पर अविलंब रैंप बनाने के आदेश दिये गये है. ऐसे मतदाताओं के लिये मतदान केन्द्रों पर ट्राइसाइकिल भी उपलब्ध रहेंगे.
एसपी ने कहा, चुनाव को प्रभावित करने वालों पर होगी कार्रवाई
वहीं पुलिस अधीक्षक मीनू ने फ्री एण्ड फेयर चुनाव कराने के साथ-साथ चुनाव को प्रभावित करने वाले,शांति-व्यवस्था भंग करने वाले तथा मतदाताओं को वोट के लिये दबाव बनाने/डराने-धमकाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
प्रेस-कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी ने बताया कि अपराधिक तत्वों, शराब माफिया व अवैध हथियार रखने वालों की गिरफ्तारी के लिये अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि दूर-दराज, नदी पार स्थित मतदान केन्द्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
ताकि ऐसे क्षेत्रों में शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराया जा सके. कहा कि जांच के लिये 14 जगहों पर चेक पोस्ट,12 उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है. असामाजिक तत्वों पर निगरानी सहित उनपर निरोधात्मक कार्रवाई जारी है.
एसपी ने बताया कि 4 साल में इस जिले में नक्सल का प्रभाव घटा है. जबकि यहां जातीय तनाव की स्थिति बनी रहती है. कुछ ऐसे गैंग भी हैं. जिनपर कड़ी नजर रखी जा रही है. बताया कि नक्सल प्रभावित व अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जा रही है. बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में 21 कम्पनी पारा मिलिट्री फोर्स दिये गये थे.
इस बार चुनाव को लेकर 50 कम्पनी की मांग की गई है. एसपी के कहा कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को नामांकन के दौरान अपने सोशल मीडिया एकाउन्ट की जानकारी देनी पड़ेगी. फेंक एकाउन्ट का इस्तेमाल करने पर इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement