- सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में वाहन जांच सहित जिले की सीमा पर सघन चेकिंग करने का दिया निर्देश
- लोकसभा चुनाव 2019 के कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू
- किसी भी तरह का प्रचार, सभा, जुलूस आदि के लिए एसडीओ से अनुमति लेना अनिवार्य
- सभी बीडीओ व थानाध्यक्ष को कमजोर वर्ग के लोगों व गांव-टोले की पहचान कर करेंगे निरोधात्मक कार्रवाई
- सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, रैंप, शौचालय, शुद्ध पेयजल की रहेगी व्यवस्था, अधिकारियों को मिला टास्क
Advertisement
लोस चुनाव का बिगुल बजते ही पूरे जिले में धारा 144 लागू
सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में वाहन जांच सहित जिले की सीमा पर सघन चेकिंग करने का दिया निर्देश लोकसभा चुनाव 2019 के कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू किसी भी तरह का प्रचार, सभा, जुलूस आदि के लिए एसडीओ से अनुमति लेना अनिवार्य सभी बीडीओ व थानाध्यक्ष को कमजोर वर्ग के […]
खगड़िया : लोकसभा चुनाव – 2019 का बिगुल बजते ही आदर्श आचार संहिता के डंडे का डर सताने लगा है. आम चुनाव के तारीखों की घोषणा होते ही पूरे जिले में धारा 144 लागू हो गया है. डीएम अनिरुद्ध कुमार ने सभी राजनीतिक दलों को सार्वजनिक जगहों पर लगाये गये पोस्टर व पंपलेट हटाने का आदेश दिया है.
डीएम ने कहा कि अगर तय समय सीमा के अंदर बैनर पोस्टर नहीं हटाये जाते हैं, प्रशासनिक टीम उसे हटाने के साथ साथ संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करेगी. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को सार्वजनिक स्थान पर कोई पोस्टर या पंपलेट हर हाल में हटवाने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस आदि करने से पहले एसडीओ से अनुमति लेना होगा.
यहां तक की लाउडस्पीकर बजाने के लिये भी प्रशासन से इजाजत लेना होगा. इतना ही नहीं निजी भवन से लेकर वाहन पर झंडा व बैनर को प्रचार माना जायेगा. इसके लिये संबंधित दल के प्रतिनिधियों को एसडीओ से अनुमति लेना होगा. सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, शौचालय, रैंप, शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था रहेगी.
इसके अलावा ऐसे मतदान केंद्रों की सूची तलब की गयी है जहां आने जाने का साधन एकमात्र नाव ही है. इसके अलावा किसी भी प्रकार के उद्घाटन, शिलान्यास आदि नहीं होगा. विधायक हो या मंत्री, गेस्ट हाउस में रहने के लिये भी प्रशासन से अनुमति लेना होगा.
संवेदनशील इलाकों की पहचान कर की जा रही कार्रवाई
ऐसे गांव व टोले है, जहां कमजोर वर्ग के लोग रहते हैं. जिसे मतदान करने से रोका या प्रभावित किया जा सकता है. ऐसे गांव/टोले या प्रभावित करने वाले व्यक्ति या कारक को चिह्नित कर प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार पुलिस प्रशासन अगली कार्रवाई में जुट गया है.
साथ ही ऐसे इलाकों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है, जहां से चुनाव प्रभावित हो सकता है. इसके अलावा सभी थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. खासकर जिले की सीमा पर चेकिंग की जायेगी.
पिछले चुनाव में वाहन चेकिंग के लिये थानावार बनाये गये चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. यदि उसमें सुधार व बढ़ाने की आवश्यकता है तो उसे जोड़कर सूची उपलब्ध करवाने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है.
बुनियादी सुविधाओं से लैस रहेंगे सभी मतदान केंद्र
जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर बिजली, रैंप, शौचालय, शुद्ध पेयजल की उपलब्ध रहेंगे. मतदान केंद्रों पर शौचालय साफ सुथरा रहेगा. बिजली से लेकर चापाकल तक की रिपोर्ट के अनुसार प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. सभी मतदान केंद्र भवन में नाम एवं लोगो लिखा रहेगा.
सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि एमसीसी के जो भी शिकायत आते हैं, उसको डाउनलोड कर स्थल जांच कर लें.
जिसकी रिपोर्ट एपीपी पर डालने का निर्देश दिया गया है. इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान इवीएम में प्रत्याशियों के निशान के आगे उनकी तस्वीर भी रहेगी. साथ ही वीवीपैट सुविधा के तहत वोटर अपने मत के बारे जान सकेंगे.
लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. इसके साथ ही पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है. किसी भी प्रकार सभा, जुलूस आदि करने, लाउडस्पीकर बजाने से पहले प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है.
सभी राजनीतिक दलों को सभी प्रकार के बैनर-पोस्टर को 24 घंटे के अंदर हटाने का आदेश दिया गया है, जो आदर्श आचार संहिता के अन्तर्गत आता है. हर हाल में आचार संहिता का पालन करना होगा. उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, रैंप, शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रहेगी. सभी थानाध्यक्षों को वारंटियों की गिरफ्तारी, वाहन चेकिंग अभियान चलाने व जिले की सीमा पर सघन चेकिंग का निर्देश दिया गया है. मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
अनिरुद्ध कुमार, डीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement