Advertisement
वैशाली एक्सप्रेस का खगड़िया जंक्शन पर हुआ भव्य स्वागत
खगड़िया : वैशाली एक्सप्रेस का खगड़िया आगमन होते ही लोगों ने स्थानीय जक्शन पर ट्रेन का भव्य स्वागत किया. स्थानीय जक्शन पर लोगों ने दौड़ कर मुख्य चालक विरेंद्र कुमार राय को फूल माला पहनाया. रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच मिठाइ भी बांटी. मालूम हो कि बरौनी से दिल्ली तक […]
खगड़िया : वैशाली एक्सप्रेस का खगड़िया आगमन होते ही लोगों ने स्थानीय जक्शन पर ट्रेन का भव्य स्वागत किया. स्थानीय जक्शन पर लोगों ने दौड़ कर मुख्य चालक विरेंद्र कुमार राय को फूल माला पहनाया. रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच मिठाइ भी बांटी. मालूम हो कि बरौनी से दिल्ली तक चलने वाली वैशाली एक्सप्रेस अब सहरसा से खगड़िया होते हुए दिल्ली जायेगी.
खगड़िया जक्शन पर गाड़ी का ठहराव दिये जाने से यात्रियों ने भी हर्ष व्यक्त किया है. रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ने बताया कि अब तक जनसाधारण पूरबिया, गरीब रथ सहरसा से दिल्ली के लिये चलती थी. जो सप्ताह में एक दिन या दो दिन चलती थी. अब सहरसा से दिल्ली के लिये प्रतिदिन वैशाली एक्सप्रेस चलेगी. जिससे कोशी क्षेत्र के लाखों लोगों को फायदा होगा. मौके पर युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह आदि ने कहा कि सांसद पप्पू यादव के प्रयास से वैशाली एक्सप्रेस को कोशी क्षेत्र से जोड़ा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement