Advertisement
बेलदौर : सीओ से दुर्व्यवहार, मामला दर्ज
बलैठ पंचायत में मापी के दौरान हुआ दुव्र्यवहार बेलदौर : थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के डुमरी बाजार समीप विवादित भूमि की पैमाइस के दौरान एक पक्ष के लोगों द्वारा सीओ से दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध मे पुलिस ने सीओ के लिखित आवेदन पर तीन लोगों को हिरासत में […]
बलैठ पंचायत में मापी के दौरान हुआ दुव्र्यवहार
बेलदौर : थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के डुमरी बाजार समीप विवादित भूमि की पैमाइस के दौरान एक पक्ष के लोगों द्वारा सीओ से दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध मे पुलिस ने सीओ के लिखित आवेदन पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गयी है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उक्त स्थल पर सीओ अमित कुमार सिंह पुलिस बल के साथ विवादित भूखंड की पैमाईस करवा रहे थे.
इसी दौरान पैमाईस मे गड़बड़ी की शिकायत कर एक पक्ष के किशोर साह , इनके पुत्र विकास कुमार एवं चन्द्र किशोर साह के पुत्र सूरज कुमार सीओ से तू-तू मैं-मैं कर उलझ गये. स्थिति को भांप पुलिस ने सीओ से दुर्व्यवहार करने के आरोप में हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गयी. मामले की पुष्टि कर प्रभारी थानाध्यक्ष एसप्रसाद रवानी ने बताया कि अंचलाधिकारी के लिखित आवेदन पर उक्त तीनों आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement