खगड़ियाः जिलाधिकारी राजीव रोशन ने मंगलवार को जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पहली बैठक की शुरुआत ही बाढ़ की समस्या से की, जिसे उन्होंने चुनौती के रूप में लिया. बाढ़ पूर्व आपदा से निबटने के लिए जिलाधिकारी ने जिले के भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने बाढ़ के पूर्व किये जा रहे तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से जिले के सभी तटबंधों की स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी मुख्य बांध की स्थिति का जायजा लेने की बात कही.
डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को साप्ताहिक अवकाश के दिन भी बांध का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. बैठक में एडीएम एमएच रहमान, उप विकास आयुक्त अब्दूल बहाव अंसारी, गोपनीय प्रभारी विजेंद्र कुमार, सिविल सजर्न डॉ विजय कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.