गोगरी(खगड़िया) : थाना से सटे बिजली कार्यालय के पास पुलिस की मौजूदगी को चुनौती देते हुए मंगलवार को दिनदहाड़े करीब 12 बजे एक स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने बिजली बिल जमा करने आये युवक से जबरन 40 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. पीड़ित अरसद ने गोगरी थाना में आवेदन दिया है. गोगरी थाना क्षेत्र के मालिया निवासी मोहम्मद अरसद अपने घर का बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए गोगरी थाना से करीब 200 मीटर की दूरी पर बिजली ऑफिस में मंगलवार की दोपहर के करीब 12 बजे पहुंचा था. पूर्व से बिजली ऑफिस के समीप घात लगाये चार की संख्या में अपराधियों ने बिना नंबर की स्कॉर्पियो लेकर खड़े थे.
मो अरसद बिजली ऑफिस के पास पहुंचा कि अपराधियों ने जबरन स्कॉर्पियो में धक्का देकर बैठा लिया और बायपास होते हुए जीएन बांध की तरफ लेकर भाग गये. जीएन बांध के पास पहुंचते हुए अरसद के पास से 40 हजार रुपये छीन लिये और धक्का देकर बाहर धकेल कर गिरा दिया. अपराधी स्कॉर्पियो लेकर गोगरी की तरफ भाग गये.गोगरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार यादव ने बताया कि रुपये छीने जाने की मामले को लेकर मालिया निवासी मो अरसद ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. जांच के दौरान प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद और संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.