खगड़िया : कोशी एक्सप्रेस 18697 तथा 18698 12 जून को अपनी अंतिम यात्रा पूरी करने जा रही है. इसी के साथ कोशी क्षेत्र को पहचान देने वाली कोशी एक्सप्रेस 13 जून से अपनी परंपरागत ऐतिहासिक नाम से हटकर अब पूर्णिया कोर्ट हटिया एक्सप्रेस के नाम से ट्रेन संख्या 18625 तथा 18626 से परिचालित की जायेगी. पूर्वोत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ने बताया अब नये ट्रेन पूर्णिया कोर्ट हटिया एक्सप्रेस में एसी चेयर कार के स्थान पर 3 एसी कोच लगाये जा रहे हैं.
वहीं जोशी अब्दूल गनी, देशबंधू आजाद, मांगी लाल शर्मा, अभिषेक शर्मा, गायत्री देवी ने इस ट्रेन को एक ही नंबर से चलाने के निर्णय का स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इससे पूर्वोत्तर बिहार के रेल यात्रियों को राहत मिलेगी तथा पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, खगड़िया, बेगूसराय के यात्री एक बार टिकट कटाकर उक्त ट्रेन से हटिया रांची तक की यात्रा कर सकेंगे.