पुलिस मंदिर पहुंच कर युवक व युवती को अपनी अभिरक्षा में ले करायी शादी
Advertisement
लड़की ने परिजनों संग जाने से किया इनकार, मटेश्वर धाम में कर ली शादी
पुलिस मंदिर पहुंच कर युवक व युवती को अपनी अभिरक्षा में ले करायी शादी बलवाहाट : बलवाहाट ओपी अंतर्गत मटेशवर धाम काठो में पंचगछिया पटोरी निवासी संतोष वर्मा की बीस वर्षीय पुत्री श्वेता वर्मा उर्फ पूजा वर्मा और ब्राह्मण टोला निवासी अजय कुमार महतो शादी की नीयत से मंगलवार को आये थे. मंदिर कमेटी ने […]
बलवाहाट : बलवाहाट ओपी अंतर्गत मटेशवर धाम काठो में पंचगछिया पटोरी निवासी संतोष वर्मा की बीस वर्षीय पुत्री श्वेता वर्मा उर्फ पूजा वर्मा और ब्राह्मण टोला निवासी अजय कुमार महतो शादी की नीयत से मंगलवार को आये थे. मंदिर कमेटी ने जब युवती के परिजनों को बुलाने को कहा तो लड़की के परिजन नहीं आये थे.
इसी कारण मंदिर कमेटी ने स्थानीय ओपी पुलिस को सूचना दी. पुलिस मंदिर पहुंच कर युवक व युवती को अपनी अभिरक्षा में ओपी ले आयी. बुधवार की सुबह लड़की के मां बाप सहित अन्य परिजन बलवाहाट ओपी पहुंचे और लड़की को बहुत समझाया. लेकिन लड़की ने अपने माता-पिता के साथ जाने से मना कर दिया और बोली कि हम मर जायेंगे, लेकिन इसे छोड़ कर नहीं जायेंगे. इसके बाद लड़की के माता-पिता ने ओपी प्रभारी को लिखित रूप से दिया कि मेरी बेटी बालिग है, जहां शादी कर रही है.
हमें कोई मतलब नहीं है और वे लोग चले गये. लड़की ने पूछने पर बताया कि हम अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं. इसलिए सभी को दिक्कत हो रही है. लड़की से बताया कि लड़का का बहनोई संतोष महतो पड़ोसी हैं, वहीं ये आता जाता था. हमलोग बहुत दिनों से एक दूसरे को जानते हैं. ओपी प्रभारी ने लड़के पक्ष से भी लिखा कर लिया और लड़की को सौंप दिया. तब जाकर दोनों प्रेमी की विधिवत शादी बुधवार की रात्रि में बाबा मटेश्वर धाम में हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement