शुक्रवार की शाम शौच के बहाने निकली थी घर से
Advertisement
नवविवाहिता की मिली लाश, इलाके में सनसनी
शुक्रवार की शाम शौच के बहाने निकली थी घर से बेलदौर : थाना क्षेत्र के उसराहा चोढली कोसी नदी की उपधारा में 20 वर्षीय नवविवाहिता की लाश मिलने से ईलाके मे सनसनी फैल गयी है. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात कोशी नदी की उपधारा में मछली मारने के दौरान मछुवारों के जाल में […]
बेलदौर : थाना क्षेत्र के उसराहा चोढली कोसी नदी की उपधारा में 20 वर्षीय नवविवाहिता की लाश मिलने से ईलाके मे सनसनी फैल गयी है. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात कोशी नदी की उपधारा में मछली मारने के दौरान मछुवारों के जाल में एक युवती की लाश मिली. शव के मिलने की खबर आग की तरह इलाके में फैल गयी. जिसकी पहचान चोढली पंचायत के वार्ड नंबर 10 लोरिया टोला निवासी मोहम्मद फैयाज की 20 वर्षीय पत्नी अजमेरी खातून के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि युवती शुक्रवार की शाम को शौच के बहाने घर से निकली थी. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर सशंकित हो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी.
वहीं सोमवार कि शाम बस्ती के समीप कोसी नदी की उपधारा में मछली मारने के दौरान लगाये गये जाल में एक महिला का शव मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. ग्रामीणों की मानें तो अजमेली खातून अपनी शादी से नाखुश थी व इसको लेकर कई बार परिजनों से नोकझोंक होती रहती थी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका को दो वर्ष की एक बच्ची भी है. उसके भविष्य का अब क्या होगा. ग्रामीणों ने बताया कि महिला के मायके परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement