23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर 96 बोतल शराब बरामद

खगड़िया : स्थानीय जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर 96 बोतल शराब बरामद किया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष एएन दूबे ने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या एक पर अल्यूमोनियम के बक्से में ताला लगा हुआ था. संदेह होने पर जांच की गयी. संदिग्ध अवस्था में लगभग दो घंटे तक बक्सा पड़ा रहा. उन्होंने बताया कि बक्सा का […]

खगड़िया : स्थानीय जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर 96 बोतल शराब बरामद किया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष एएन दूबे ने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या एक पर अल्यूमोनियम के बक्से में ताला लगा हुआ था. संदेह होने पर जांच की गयी. संदिग्ध अवस्था में लगभग दो घंटे तक बक्सा पड़ा रहा. उन्होंने बताया कि बक्सा का ताला खुलवाया गया. बक्से से 96 बोतल विदेशी शराब 180 एमएल का बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि संभंवत: शराब अवध असम से उतारा गया था.

अपहरण के किशनगंज कनेक्शन से सकते में आमजन व पुलिस
पूर्णिया के गुलाबबाग के गल्ला व्यवसायी सुरेंद्र विनाकिया की 7 वर्षीय बेटी नव्या को किशनगंज ने बंगाल के हटवार से बरामद कर लिया था. मगर फिरौती के अपहरण का तार किशनगंज से जुड़ने से जहां पुलिस महकमा हैरत में है वहीं किशनगंज के वाशिंदे सकते में है. पुलिस इस बार सही लोकेशन हासिल होने तक किशनगंज और बंगाल पुलिस अलर्ट था. किशनगंज एसडीपीओ डा अखिलेश कुमार की चुस्ती के कारण नव्या अपहरण मामले में जब बिहार बंगाल की सीमा पर स्थित हटवार के समीप एनएच 31 से मिल गयी तो परेशान पुलिस को राहत से ज्यादा हैरानी हुई. कानकी से अपहरण कांड के मास्टर माइंड आफताब बच निकला था. पूर्णिया में चार अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद किशनगंज ठिकाने का खुलासा किया था. किशनगंज पुलिस को ठिकाने की पहचान कर गिरोह में शामिल मो साहबाज को उसके घर महीनगांव से ही गिरफ्तार कर लिया.
गत 7 मई को स्कूल से घर लौट रही कक्षा तीन की छात्रा नव्या का पूर्णिया गुलाबाग सनौली चौक से दिनदहाड़े अपहरण हो गया था. घर जाने के क्रम में बच्ची को के अपराधियों ने खींचकर कार पर बैठा लिया था. किशनगंज से 7 किमी दूरी तक एनएच 31 को एसडीपीओ डा अखिलेश कुमार किशनगंज और बंगाल पुलिस की मदद से नाकेबंदी कर दिया. एनएच 31 पर भारी संख्या में पुलिस बल को देख अपराधी घबड़ा गये और बच्ची को उतार गाड़ी लेकर फरार हो गये थे. एसडीओ डा कुमार बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकूलिया थाना क्षेत्र हटवार पेट्रोल पंप के समीप से बच्ची को बरामद कर लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें