गोगरी(खगड़िया) : मुश्कीपुर कोठी स्थित दिव्य नर्सिंग होम में बुधवार को एक महिला की मौत होगी. मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने गलत ढंग से ऑपरेशन कर दिया. पूरे दिन नर्सिंग होम परिसर में हंगामा होता रहा. देर शाम मृतका के परिजन व नर्सिंग होम संचालक के बीच समझौता हो गया.
इससे पहले घटना की जानकारी मिलते ही गोगरी पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. मालूम हो कि चौथम प्रखंड के डुमरी सोनवर्षा गांव निवासी सुबी देवी इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंची. अस्पताल में ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन होते ही महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा को देख कर्मी फरार हो गये. हालत बिगड़ने पर मरीज को बेगूसराय रेफर कर दिया गया. जहां रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी. हंगामे की सूचना पर पहुंची गोगरी पुलिस ने आक्रोशितों को समझाकर शांत कराया.