23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

51 डीडीओ सहित सात सौ से अधिक लोक सेवकों के रोक दिये गये वेतन

वेतन पर रोक के लिए डीएम ने कोषागार को लिखा पत्र खगड़िया : अपने चल-अचल संपत्ति के ब्योरे देने से कतरा रहे 51 पदाधिकारी/डीडीओ सहित इनके अधीनस्थ काम करने वाले सात सौ से अधिक सरकारी लोक सेवकों (कर्मियों) के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है. सूत्र के मुताबिक 15 फरवरी तक इन सभी […]

वेतन पर रोक के लिए डीएम ने कोषागार को लिखा पत्र

खगड़िया : अपने चल-अचल संपत्ति के ब्योरे देने से कतरा रहे 51 पदाधिकारी/डीडीओ सहित इनके अधीनस्थ काम करने वाले सात सौ से अधिक सरकारी लोक सेवकों (कर्मियों) के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है. सूत्र के मुताबिक 15 फरवरी तक इन सभी निकासी एवं व्यनन पदाधिकारी अपना व उनके अधीस्थ कार्य कर रहे कर्मियों के चल एवं अचल संपत्ति का ब्योरा जमा नहीं कराया है. डीडीओ की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने ब्योरा जमा नहीं कराने वाले सभी डीडीओ व सैकड़ों कर्मियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के आदेश जारी करते हुए जिला कोषागार पदाधिकारी को पत्र लिखा है.
विभागीय सूत्र के मुताबिक डीएम ने उन सभी 51 डीडीओ की भी जिला कोषागार पदाधिकारी को भेजी है. जिन्होंने जिला स्तर पर संपत्ति का ब्योरा जमा नहीं किया है. डीएम ने टीओ को लिखे पत्र में यह भी कहा है कि अगर इन 51 डीडीओ के द्वारा वेतन निकासी के लिए विपत्र कोषागार कार्यालय को भेजे जाते हैं तो इनके वेतन भुगतान नहीं किये जाएं, क्योंकि इनके (51 डीडीओ) द्वारा अब तक अपने एवं अधीनस्थ कर्मियों के संपत्ति के ब्योरा जमा नहीं किए गए हैं.
सूत्र बताते हैं कि अगर ये डीडीओ ब्योरे जमा करा देते हैं तो इनके वेतन भुगतान पर लगी रोक हटा दिए जाएंगे. डीएम ने जिला कोषागार पदाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि अगर डीडीओ यानी निकासी एवं व्यनन पदाधिकारी साक्ष्य के साथ संपत्ति का ब्योरा जमा कराने की बातें/जानकारी देते हैं तो इनके वेतन पर लगी रोक को हटाकर भुगतान कर दी जाए.
172 है निकासी व व्यनन पदाधिकारी
बताते चलें कि जिले में निकासी एवं व्यनन पदाधिकारी की संख्या 172 है. इनके अधीनस्थ कर्मियों की संख्या 29 सौ 86 है. डीएम के पत्र के मुताबिक 51 डीडीओ ने लापरवाही बरतते हुए अपना एवं अपने कर्मियों के संपत्ति के ब्योरे जमा नहीं किये हैं. इधर सूत्र की माने तो डीएम के उक्त आदेश के बाद हड़कंप मच गया है. कोषागार पदाधिकारी को पत्र जारी होने के बाद कई डीडीओ ने आनन-फानन में संपत्ति का ब्योरा जमा कराया है.
15 तक जमा करने का दिया गया था आदेश
राज्य स्तर से पूर्व में ही यह स्पष्ट आदेश दिये जा चुके हैं कि संपत्ति के ब्योरा जमा करने वाले डीडीओ व उनके अधीनस्थ कर्मियों के ही फरवरी माह के वेतन का भुगतान किया जायेगा. विभाग के उक्त आदेश की अनदेखी किए जाने के कारण ही अब इतने डीडीओ सहित सैकड़ों कर्मियों के वेतन भुगतान पर रोक लगायी गयी है. अगर कल तक ये डीडीओ ब्योरा जमा करा देते हैं, तो उन्हें फरवरी माह का वेतन दे दिया जाएगा. ऐसे साहबों की संख्या भी अच्छी खासी है
जिन्होंने संपत्ति का ब्योरा जमा करना तो दूर उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मियों की सूची भी नहीं सौंपी है. बताया जाता है कि 30 जनवरी तक सभी डीडीओ को अपने अधीनस्थ कर्मियो की सूची व 15 फरवरी तक अपना सहित अपने अधीनस्थ कर्मियों के संपत्ति के ब्योरा देने को कहा था. लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि 15 फरवरी तक संपत्ति का ब्योरा देना तो दूर कई विभाग के लापरवाह निकासी एवं व्यनन पदाधिकारी ने अपने अधीनस्थ कर्मियों की सूची तक जिला कार्यालय में जमा नहीं कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें