17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

65 वर्षीय वृद्ध की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

गोगरी : गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी 65 वर्षीय ओली अहमद की अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की देर रात्रि गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार की रात्रि करीब 9:30 से 10:00 बजे के बीच की है. जानकारी के मुताबिक पांच से छह की संख्या अपराधियों ने ओली अहमद के जमालपुर बाजार से अपने […]

गोगरी : गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी 65 वर्षीय ओली अहमद की अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की देर रात्रि गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार की रात्रि करीब 9:30 से 10:00 बजे के बीच की है. जानकारी के मुताबिक पांच से छह की संख्या अपराधियों ने ओली अहमद के जमालपुर बाजार से अपने घर रामपुर जिएन बांध के दक्षिण किनारे स्थित बायपास से घर जाने के पहले गांव से कुछ दूरी पर ही घेरकर गाली-गलौज किया और ओली अहमद के द्वारा विरोध करने पर सर में गोली मारकर हत्या कर दिया है.

बताया जाता है कि अपराधियों ने एक ही गोली ओली अहमद के सर में मारी जिसे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.गोली की आवाज सुनकर स्थानीय गांव वाले वहां पहुंचे तो, उन्हें मामले की जानकारी हुई लेकिन तबतक अपराधी फरार हो चूका था.स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल इसकी सूचना गोगरी पुलिस को दी गयी.
मौके पर एसडीपीओ राजन कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी अनिल कुमार यादवेंदु, एसआइ सतीश कुमार समेत दर्जनों पुलिस बल पहुंच आकर मामले की छानबीन कर रहे हैं. घटना के पीछे स्थानीय लोगों का जमीनी विवाद के कारण हाथ बताया जा रहा है. हालांकि गोगरी पुलिस घटना की जानकारी को लेकर देर रात्रि तक घटना पर छानबीन करते रहे,
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादवेंदु ने बताया की गोलीबारी की घटना में ओली अहमद की मौत घटनास्थल पर ही हो हो गयी है. घटना के कारण का परिजनों से पता लगाया जा रहा है परिजन के बदहवास होने के वजह से पूरी जानकारी नहीं मिल रही है. परिजनों के द्वारा जानकारी मिलने पर प्राथमिकी की प्रक्रिया अपनायी जायेगी, फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें