28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी कटाव से आधे दर्जन पंचायतों की बदल गयी सूरत

कटाव से पीड़ितों के बीच रोजी-रोटी व आवास की है गंभीर समस्या बेलदौर : कोसी कटाव से प्रखंड के आधा दर्जन पंचायतों का भुगोल बदल गया है. इसके बाबजूद भी कटाव के समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकल पाया है. जानकारों के मुताबिक अब तक कटाव से दर्जनों परिवार तीन दशकों में विस्थापित हुए […]

कटाव से पीड़ितों के बीच रोजी-रोटी व आवास की है गंभीर समस्या

बेलदौर : कोसी कटाव से प्रखंड के आधा दर्जन पंचायतों का भुगोल बदल गया है. इसके बाबजूद भी कटाव के समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकल पाया है. जानकारों के मुताबिक अब तक कटाव से दर्जनों परिवार तीन दशकों में विस्थापित हुए हैं. जिनके पुर्नवास की कोई ठोस व्यवस्था कोई भी सरकार अब तक नहीं कर पाई है. पीड़िताें के मुताबिक बीते तीन दशकों से कोसी किनारे बसे आधा दर्जन पंचायतों में जो कटाव ने तांडव मचाया उससे पंचायत वासियों के सामने जो रोजी रोटी एवं आवास की गंभीर समस्या उत्पन्न हुई है. वह यथावत बनी हुई है.
पीडि़त पंचायत के लोगों के मुताबिक कोसी कटाव का यह तांडव 1990 के पूर्व के वर्षों में कभी नहीं देख गया था. बड़े बुर्जुगों के मुताबिक जहां आबादी बसती थी, कटाव के कारण वहां पर नदी की धारा बह रही है, अथवा नदी से निकले जमीन रेगस्तिानी इलाके के रूप में तब्दील हो गया है. इन वर्षों में कटाव निरोधी कार्य के नाम पर करोड़ों रुपये पानी के तरह बहाए गए. इसका सर्वाधिक लाभ विभागीय अधिकारी एवं कार्य करवाने वाले कार्य एजेंसी को मिला. कटाव पीड़ित ग्रामीणों के मुताबिक योजना बद्व तरीके से कटाव निरोधी कार्य नहीं किए जाने से इसका अपेक्षित नतीजा नहीं निकल पाया.
प्रखंड के तेलिहार पंचायत का पश्चिमी तेलिहार, कैंजरी पंचायत का गवास, बलैठा पंचायत के पचाठ, ढांढ़ी, डमरी, चोढ़ली , इतमादी ऐसे गांव है जिन्हें कोसी कटाव का दो दो बार सामना करना पड़ा. इसके बावजूद भी कटाव से कोई ठोस मुक्ति नहीं मिल पाई है. अब इन पंचायतों के लोगों को तीसरे बार कटाव के पीड़ा से जूझना पड़ रहा है. इस पर कब तक अंकुश लग पाएगी. इसका कोई ठोस जवाब किसी के पास नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें