एसडीओ व डीएसपी ने अपना कड़ा रुख अख्तियार किया तो छात्रा और परिजनों खुद जाम हटा लिया
Advertisement
पुलिस की ओर से लाठीचार्ज करने के बाद माहौल काफी बिगड़ गया था
एसडीओ व डीएसपी ने अपना कड़ा रुख अख्तियार किया तो छात्रा और परिजनों खुद जाम हटा लिया खगड़िया : छात्रा और अभिभावक की ओर से परीक्षा केंद्र पर नहीं जाने के आक्रोश में किये गये सड़क जाम में गोगरी सिविल कोर्ट के सब जज भी करीब आधे घंटे तक फंसा रहा. इसके बाद गोगरी थानाध्यक्ष […]
खगड़िया : छात्रा और अभिभावक की ओर से परीक्षा केंद्र पर नहीं जाने के आक्रोश में किये गये सड़क जाम में गोगरी सिविल कोर्ट के सब जज भी करीब आधे घंटे तक फंसा रहा. इसके बाद गोगरी थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादवेंदु नें वापस धनखेता होकर दूसरे रास्ते से जाने की बात कही.
घंटों रहा सड़क जाम: आक्रोशित छात्रा और अभिभावकों की ओर से किये गये सड़क जाम में दोनों तरफ से सैकड़ों गाड़ी जाम के काफिला में फंसा रहा. छात्राओं व अभिभावकों ने मुख्य सड़क को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया और छात्रा बीच सड़क पर ही बैठी रही.
कई थाना की पुलिस पहुंची घटनास्थल पर: पुलिस पर अभिभावक की ओर से पथराव किये जाने और बाद में पुलिस की ओर से लाठीचार्ज करने के बाद माहौल काफी बिगड़ गया था. इसके बाद गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने अनुमंडल क्षेत्र के पसराहा और महेशखूंट थाना के पुलिस को मौके पर बुलाया इसके बाद मामले को शांत किया गया.
एसडीओ डीएसपी ने पहुंचकर कराया मामला शांत: पुलिस पर पथराव करने की जानकरी के बाद गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा व एसडीओ संतोष कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन, आक्रोशित परिजन अधिकारी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे. इसके बाद जब एसडीओ संतोष कुमार व डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने अपना कड़ा रुख अख्तियार किया तो छात्रा और परिजन खुद जाम हटा लिये और अपने-अपने घर की तरफ चल दिये.
कहते हैं एसडीओ:
गोगरी एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की नियत समय 9:40 बजे के करीब 10 मिनट के बाद सभी छात्रा पहुंची, जो की नियम के खिलाफ है. बिहार बोर्ड के नियम के अनुसार परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने के कारण सभी को परीक्षा से वंचित होना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement