खगड़िया : तीन तलाक बिल के विरोध में मुस्लिम समाज की महिलाओं का सैलाब सोमवार को खगड़िया की सड़कों पर उतर आया. महिलाओं ने महारैली के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश किये गये तीन तलाक बिल का जमकर विरोध किया. महिलाओं ने बिल वापस लो, तीन तलाक बिल हमें मंजूर नहीं जैसे नारों के साथ तख्ती लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया. उसके बाद महिलाओं ने बड़ी मस्जिद के इमाम मुफ्ती मोजाहिद इस्लाम कासमी, काजी अरशद कासमी, हाजी खालिद नजमी के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी को पांच सूत्री मांगों से संबंधित एक
Advertisement
तीन तलाक बिल के विरोध में सड़क पर उतरीं महिलाएं
खगड़िया : तीन तलाक बिल के विरोध में मुस्लिम समाज की महिलाओं का सैलाब सोमवार को खगड़िया की सड़कों पर उतर आया. महिलाओं ने महारैली के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश किये गये तीन तलाक बिल का जमकर विरोध किया. महिलाओं ने बिल वापस लो, तीन तलाक बिल हमें मंजूर नहीं जैसे […]
तीन तलाक बिल…
ज्ञापन सौंपा. इसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कानून मंत्री, उपराष्ट्रपति, मुख्यमंत्री को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपने का अनुरोध डीएम से किया.
आंदोलन करने की दी धमकी : शहर के काजी अरशद कासमी के नेतृत्व में सोमवार को सुबह से ही महिलाएं व पुरुष शहर के जेएनकेटी मैदान, सन्हौली के राजेंद्र सरोवर में हजारों की संख्या में जमा हो गये. दोपहर में लगभग दो हजार से ज्यादा मुस्लिम महिलाओं ने मौन रैली निकाली. रैली के कारण हॉस्पीटल चौक से समाहरणालय के मुख्य द्वार तक सड़क जाम हो गया. रैली में शामिल महिलाओं का कहना था कि तीन तलाक बिल मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के तहत आता है.
केंद्र सरकार को कोई हक नहीं है कि वे इसे रोकने के लिए नया कानून लाये. महिलाओं इसमें केंद्र सरकार के खिलाफ लिखी तख्तियां लेकर रैली में शामिल थी. उन्होंने तख्तियों पर लिख रखा था कि हम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ हैं, तीन तलाक कानून, तलाक बिल वापस लेने के साथ ही लिखा था कि इस्लामी शरीयत हमारा एजाज है. इस्लामी शरीयत ही हमारी इज्जत है. वहीं मुफती मोजाहीद इस्लाम, मो शाहबउद्दीन, मो शमशेर, हाजी मंजुर आलम, कारी सरफराज आलम, मो सरबर इमाम, मो जफर अली, आइशा प्रवीण, सबीना प्रवीण, फारीया खातुन, फरत आरा, हुमा फिरदोश, आस्मीन प्रवीण, उलेमा-ए-कराम, जलकौड़ा के पंचायत समिति सदस्य सादिया प्रवीण, मो यजदानी, मो वलीउल्लाह आदि ने कहा कि यह बिल महिलाओं पर आत्याचार है.
मुस्लिम पर्सनल लॉ में किसी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बिल को वापस लिया जाये, वरना इसके खिलाफ वह आंदोलन की शुरुआत करेंगी.
घंटों फंसी रही एंबुलेंस
महिलाओं के विरोध के कारण अस्पताल से निकली एंबुलेंस चित्रगुप्त नगर थाने के पास घंटों फंसी रही. इस दौरान पुलिस प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. न्यायालय जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई हुई. किसी तरह लोग न्यायलय पहुंच रहे थे. समाहरणालय में दोपहर तक लोगों का आवागमन ठप हो गया था. शहर के चित्रगुप्तनगर पार्क, सन्हौली पंचायत भवन, जेएनकेटी मैदान में महिला व पुरुषों की भीड़ लगी रही. उक्त मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही.
विभिन्न गांव से पहुंचे थे लोग
तीन तलाक बिल के विरोध में पुरुषों के साथ महिलाओं ने मौन जुलूस निकाली. जुलूस में पकरैल, लेबा, निरपुर, करूआमोड़, कैथी, अलीमनगर, बड़हरा, सपहा, दिघौन, चौढ़ली, सुखाईबासा, रोहियामा, तरोना, ठुठी, सरसवा, खिड़नीयां, बलहा बाजार, सैदपुर, माड़र, रसौंक, नवटोलिया, सबलपुर, माड़र दक्षिणी, मैघौना, सैदपुर, जलकौड़ा, जोगीया, बेलागंज, अजनती स्थान, जयप्रकाश नगर, एनएसी रोड, मिरगीसचक, इस्लामपुर, मानसी घरारी, रौन अलौली सहित दर्जनों गांव के लोग मौन जुलूस में शामिल हुए.
दो हजार से अधिक महिला व पुरुषों ने किया तीन तलाक बिल का विरोध
समाहरणालय के मुख्य द्वार पर तख्ती लेकर किया प्रदर्शन शहर में लगा रहा जाम
जेएनकेटी इंटर कॉलेज मैदान से मौन जुलूस निकालकर किया विरोध
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement