खगड़ियाः प्रभात खबर द्वारा आयोजित होने वाली स्कॉलरशिप परीक्षा का जुनून छात्र-छात्राओं में उत्साह के साथ देखने को मिल रहा है. प्रतिदिन छात्र-छात्रएं फार्म खरीदने के लिए कार्यालय में आ रहे हैं. मंगलवार को कार्यालय में छात्र-छात्रओं की अच्छी खासी भीड़ हो गयी. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर मेधावी छात्र-छात्रओं के बीच परीक्षा का आयोजन करने के बाद बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान करेगा.
इधर प्रभात खबर कार्यालय में छात्र-छात्राओं के भीड़ को देखते हुए फार्म भरने की तिथि बढ़ा कर 15 मई कर दी गयी है. स्कॉलरशिप लेना जिले के छात्र-छात्रओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. इस परीक्षा में भाग लेकर गरीब बच्चे अपने भविष्य को संवार सकेंगे.