शुक्रवार की शाम से था लापता, गड्ढे में मिला शव
Advertisement
चाची ने गला दबा कर की मासूम की हत्या
शुक्रवार की शाम से था लापता, गड्ढे में मिला शव हवेली खड़गपुर : पारिवारिक कलह जहां रिश्तों में दरार पैदा कर रहा है, वहीं मासूमों की जिंदगी के लिए काल भी बनता जा रहा है. इसी प्रकार का एक मामला शामपुर सहायक थाना क्षेत्र के सठबिग्घी लक्ष्मण टोला में सामने आया. यहां पारिवारिक कलह में […]
हवेली खड़गपुर : पारिवारिक कलह जहां रिश्तों में दरार पैदा कर रहा है, वहीं मासूमों की जिंदगी के लिए काल भी बनता जा रहा है. इसी प्रकार का एक मामला शामपुर सहायक थाना क्षेत्र के सठबिग्घी लक्ष्मण टोला में सामने आया. यहां पारिवारिक कलह में एक चाची ने अपने दुधमुहे भतीजे की गला दबा कर हत्या कर दी. उसका शव घर के बाहर एक गड्ढे से मिला. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पोलस्त कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की. पुलिस मृतक की चाची रवीना देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
शुक्रवार की देर शाम अधिक लाल मंडल की पत्नी सविता देवी ने अपनी डेढ़ वर्षीय बेटे बंटी को कमरे में सुला घर के कामकाज निबटाने में लग गयी. इसके बाद सविता जब कमरे में आयी, तो बंटी बिछावन पर नहीं था. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. रात लगभग 9-10 के बीच खोजबीन के
चाची ने गला…
दौरान घर के पास गड्ढे से बंटी का शव मिला. शव मिलते ही मां सविता देवी, पिता अधिक लाल मंडल का रो-रो कर बुरा हाल था. इधर घटना की सूचना मिलते ही शामपुर पुलिस पहुंची और मृतक की चाची को हिरासत में ले लिया. मृत बच्चे की मां सविता देवी ने बताया कि प्रतिदिन उसकी छोटी गोतनी रवीना देवी उससे लड़ाई-झगड़ा करती थी. पारिवारिक कलह के कारण जीना दूभर हो गया है. शुक्रवार को रवीना ने ही मेरे बेटे की गला दबा कर हत्या कर दी और शव को गड्ढा में फेंक दिया. पुलिस पूछताछ में रवीना ने हत्या से इंकार किया है. इधर घटना के बाद हत्यारोपित चाची के प्रति ग्रामीणों का गुस्सा है.
12 वर्ष बाद हुआ था बेटे का जन्म
अधिक लाल मंडल की एक बड़ी पुत्री है. शादी के 12 साल बाद बेटे का जन्म हुआ था. पूरे परिवार में खुशी थी. बेटा अभी डेढ़ वर्ष का भी नहीं हुआ कि घर में कलह होने लगा. बच्चे की चाची रवीना देवी बराबर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करती थी. पारिवारिक कलह के कारण घर में हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती थी. इसका परिणाम हुआ कि नौनिहाल बंटी की गला दबा कर रवीना ने हत्या कर दी. इधर मृतक के शव से लिपट कर मां सविता का रो-रो कर बुरा हाल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement