19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी में जुगाड़ पुल बनने का रास्ता साफ

डुमरी में कोसी नदी पर नावों को जोड़ कर बनाया जायेगा जुगाड़ पुल जुगाड़ पुल फिर सैरात घोषित, टेंडर सहित सरकारी प्रक्रिया की तिथि घोषित बेलदौर : डुमरी में जल्द ही जुगाड़ पुल निर्माण कार्य शुरू होगा. पुल के समीप कोसी नदी पर नावों को जोड़कर बनाया जाने वाला पुल अस्थाई सैरात घोषित कर दिया […]

डुमरी में कोसी नदी पर नावों को जोड़ कर बनाया जायेगा जुगाड़ पुल

जुगाड़ पुल फिर सैरात घोषित, टेंडर सहित सरकारी प्रक्रिया की तिथि घोषित
बेलदौर : डुमरी में जल्द ही जुगाड़ पुल निर्माण कार्य शुरू होगा. पुल के समीप कोसी नदी पर नावों को जोड़कर बनाया जाने वाला पुल अस्थाई सैरात घोषित कर दिया गया है. इसके लिए डाक की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है. सैरात के बंदोबस्त लेने वालों को नाव का जुगाड़ पुल बनाने एवं रख रखाव कर खर्च वहन करना होगा. नाव के जुगाड़ पुल के लिए कोसी एवं बागमती नदी के संगम पर बने बीपी मंडल पुल के समीप का स्थल चयनित किया गया है. इससे कोसी नदी में नाव के जुगाड़ पुल के जल्द निर्माण हो जाने की उम्मीद जग गई है.
डाक की तिथि घोषित : सैरात की बंदोबस्ती खुले डाक को लेकर जिलाधिकारी ने 3 जनवरी को अल्पकालीन सूचना निकालकर अगामी 13, 15 एवं 16 जनवरी को डाक के लिए तिथि निर्धारित कर दी है. सैरात की बंदोबस्ती तीन माह के लिए की जाएगी. जिसमें औसत प्रत्येक दिन पांच हजार रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
जानकारी के मुताबिक नाव के जुगाड़ पुल पर पैदल आर पार करने वाले यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. जबकि सभी तरह के वाहन जिसमें साइकिल भी शामिल है. इसके साथ ही सभी तरह के जानवरों को आरपार करवाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बंदोबस्त धारक के द्वारा पुल पर वसूल किए जाने वाला भाड़ा भी निर्धारित कर दिया गया है. जुगाड़ पुल को एकतरफा आर पार करने लिए अलग भाड़़ा वसूल की जाएगी. जबकि दो तरफ का भाड़ा निर्धारित एकतरफा भाड़ा से 25 प्रतिशत कम वसूल की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें