17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटाये गये यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक

जांच में कई एलपीसी पाये गये फर्जी, आदेश के बाद भी फर्जी एलपीसीधारी पर नहीं हुई प्राथमिकी खगडिया : यूनियन बैंक जहांगीरा शाखा में फर्जी एलपीसी पर गोलमाल का नया मामला सामने आ गया है. पूरे मामले में यूनियन बैंक के एजीएम के आदेश पर हुई जांच में प्रथम दृष्टया करीब एक दर्जन से अधिक […]

जांच में कई एलपीसी पाये गये फर्जी, आदेश के बाद भी फर्जी एलपीसीधारी पर नहीं हुई प्राथमिकी

खगडिया : यूनियन बैंक जहांगीरा शाखा में फर्जी एलपीसी पर गोलमाल का नया मामला सामने आ गया है. पूरे मामले में यूनियन बैंक के एजीएम के आदेश पर हुई जांच में प्रथम दृष्टया करीब एक दर्जन से अधिक फर्जी एलपीसी पकड़ में आने के बाद शाखा प्रबंधक मुनेश्वर राम को जहांगीरा शाखा से हटा दिया गया है. कुछ दिन पूर्व ही यूनियन बैंक के जहांगीरा शाखा प्रबंधक द्वारा केसीसी ऋण के लिये दिये गये 13 एलपीसी की जांच कराने के लिए अंचल कार्यालय भेजा था. जांच में सभी एलपीसी फर्जी मिले.
सभी 13 लोगों के एलपीसी को सीओ ने अस्वीकृत कर दिया था, लेकिन बिचौलिये ने बैंक प्रबंधन की मिलीभगत से इस अस्वीकृत एलपीसी को स्वीकृत दिखाकर बैंक में जमा भी करा दिया. यह बताने को कोई तैयार नहीं है कि इस फर्जी एलपीसी पर केसीसी लोन बांट दिये गये या प्रक्रियाधीन है. सूत्रों की मानें तो बीते वर्षों में यूनियन बैंक की इस शाखा से वितरित केसीसी लोन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है. गहन जांच हुई तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. साथ ही केसीसी लोन की आड़ में फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.
आदेश के बाद भी टालमटोल करते रहे शाखा प्रबंधक : फर्जी एलपीसी के खुलासा बाद अंचलाधिकारी नौशाद आलम ने यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक को संबंधित व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया था. वहीं शाखा प्रबंधक द्वारा प्राथमिकी करने से आनाकानी किया जाता रहा. लिहाजा, अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. उल्लेखनीय है कि केसीसी के लिए फर्जी एलपीसी देने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिये गए थे.
अब तक शाखा प्रबंधक ने नहीं दी रिपोर्ट : सीओ
यूनियन बैंक की जहांगीरा शाखा द्वारा जांच के लिए भेजे सभी 13 एलपीसी गलत पाये गये. सभी पर प्राथमिकी दर्ज कराकर शाखा प्रबंधक से रिपोर्ट मांगी गयी थी, लेकिन रिपोर्ट अप्राप्त है.
कोई गड़बड़ी नहीं हुई है : शाखा प्रबंधक
यूनियन बैंक के जहांगीरा शाखा प्रबंधक मुनेश्वर राम ने कहा कि केसीसी ऋण वितरण में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. यह सच है कि गलत एलपीसी देने वालों पर अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी है. पूरे मामले में तहकीकात कर कड़े कदम उठाये जायेंगे.
हटा दिये गये शाखा प्रबंधक : एजीएम
यूनियन बैंक के सहायक महाप्रबंधक महेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जहांगीरा शाखा प्रबंधक को हटा दिया गया है. साथ ही पूरे मामले के जांच के आदेश दिये गये हैं. गलत एलपीसी देने वालों पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें