गोगरी : बिहार में शराबबंदी के बाद शराब तस्करी के लिए एक से एक तरीके इजाद किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के गोगरी थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक तालाब से 101 शराब की बोतल बरामद की है. इस मामले में हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. इधर पूरे मामले में गोगरी के थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी
कि शिशवा गांव में शिशवा निवासी बिनो मुखिया के घर के पास एक तालाब के अंदर छिपा कर भारी संख्या में शराब की बोतल रखी गयी है. पुलिस ने मंगलवार की रात करीब नौ बजे ग्रामीणों और पुलिस की मदद से पांच फीट पानी के अंदर से 101 शराब की बोतल जब्त की. उन्होंने बताया कि करीब 100 लीटर शराब मिली है.