खगड़िया/गोगरी : चौथम प्रखंड के फनगो हाल्ट के पुल संख्या 47 पर से गुरुवार को नदी में गिरे बाइक सवार दो युवकों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. शुक्रवार को दिन भर एसडीआरएफ की टीम कोसी नदी में खाक छानती रही लेकिन शाम तक लापता युवक के बारे में कोई पता नहीं चल पाया था. संभावना है कि दोनों युवक नदी की तेज धारा में बह गये होंगे.
बता दें कि रेलवे रिटायर्ड पुल होकर बाइक पर जा रहे एक बच्चा सहित तीन लोग नदी में गिर गये थे. जिसमें बच्चे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया गया था. लेकिन बांकी दो लोगों का कोई अता पता नहीं चल पाया. हालांकि बाइक को शुक्रवार को नाविक और एसडीआरएफ की टीम के द्वारा बरामद कर लिया गया है.
एसडीआरएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर ने बताया कि पानी का बहाव बहुत तेज है. इसके कारण डूबे युवक को खोजने में परेशानी हो रही है.मालूम हो कि गुरुवार की दोपहर सरसवा पंचायत के गुलरिया निवासी तौफीक और उनका साला गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी शमशाद और तौफीक का पुत्र एखलाक बाइक से सिमरी बख्तियारपुर जा रहे थे. कोसी नदी पार कर जाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर पुल से निचे गिर गया. स्थानीय लोगों ने बालक एखलाक को डूबने बचा लिया. लेकिन तब तक साला-बहनोई तेज धारा में बह गये.