खगड़िया : छठ के दौरान जिले में डूबने से छह लोगों की मौत हो गयी. जिले के विभिन्न जगहों पर हुई ह्रदयविदारक घटना से खुशी गम में तब्दील हो गयी. अलौली थाना क्षेत्र के मछड़ा गांव में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी. मछड़ा गांव में बहादुर सदा की बेटी की मौत छठ के दौरान गुरुवार को हो गयी. वहीं संतोष गांव निवासी भुतौली यादव के आठ वर्षीय पुत्री काजल कुमारी की मौत अर्घ देने के दौरान गुरुवार की शाम हो गयी.
लदौरा गांव में गुरुवार को घाट बनाने के दौरान रामदीप सिंह का पुत्र 13 वर्षीय राजन कुमार की डूबने से मौत हो गयी. जबकि मानसी थाना क्षेत्र की एकनियां गांव में स्नान के दौरान डूब रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. एकनियां गांव निवासी सुलोचन यादव के पुत्र रामेश्वर कुमार शुक्रवार को अर्घ देने से पहले स्नान कर रहा था उसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया. उक्त युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
वहीं, सदर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र हीरा टोल में डूबने से विक्रम कुमार की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुभाष पोद्दार दिल्ली में रहकर काम करता था. पर्व के दौरान हीरा टोल आया था. अर्घ देने के दौरान घाट पर डूबने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, बेलदौरा प्रतिनिधि के अनुसार के तेलिहार गांव के तिनगछिया घाट पर डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है. युवक की पहचान तिनगछिया टोला निवासी प्रकाश गोस्वामी का 20 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई.