कार्रवाई. तेलौंछ के पूर्व मुखिया व तत्कालीन पंचायत सचिव पर 17 लाख गबन के लगे हैं आरोप
Advertisement
पूर्व मुखिया व पंचायत सचिव पर प्राथमिकी
कार्रवाई. तेलौंछ के पूर्व मुखिया व तत्कालीन पंचायत सचिव पर 17 लाख गबन के लगे हैं आरोप मामला तीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन की राशि निकाल कर निर्माण नहीं करने का चौथम : आंगनबाड़ी केंद्र की राशि निकाल कर मौज करने वाले तेलौंछ के पूर्व मुखिया व तत्कालीन पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. […]
मामला तीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन की राशि निकाल कर निर्माण नहीं करने का
चौथम : आंगनबाड़ी केंद्र की राशि निकाल कर मौज करने वाले तेलौंछ के पूर्व मुखिया व तत्कालीन पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी अनुसार पंचायत योजना राशि से 17 लाख के गबन के आरोपी तेलौंछ पंचायत के पूर्व मुखिया अमर कुमार एवं तत्कालीन पंचायत सचिव सरदार चौधरी के विरुद्ध बीडीओ मंजू कुमारी कणकण ने चौथम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अनुमंडलाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीएम के निर्देश पर यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
अनुमंडलाधिकारी अमित कुमार पांडे द्वारा जांच प्रतिवेदन के तहत तेलौंछ पंचायत के पूर्व मुखिया अमर कुमार द्वारा तीन आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण योजना मद की 14 लाख की राशि गबन का आरोपी बनाया गया है. वहीं तत्कालीन पंचायत सचिव सरदार चौधरी पर तीन लाख 28 हजार की राशि गबन का आरोप है. इधर, बीडीओ के आवेदन पर शनिवार को कांड संख्या 182/17 दर्ज कराया गया है.
क्या है पूरा मामला
तेलौंछ पंचायत के पूर्व मुखिया अमर कुमार एवं तत्कालीन पंचायत सचिव सरदार चौधरी के द्वारा 13वीं वित्तीय राशि से स्वीकृत तीन आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण किया जाना था. लेकिन बिना निर्माण कराए 17 लाख की राशि निकाल कर गबन कर लिया गया. योजना राशि से फरेह शिवाला चौक वार्ड नंबर 9, फरेह दास टोला वार्ड नंबर 11, तेलौंछ पंचायत भवन के पास वार्ड नंबर 15 में आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण कराया जाना था। उक्त तीनों आंगनवाड़ी स्वीकृत योजना की राशि पंचायत खाते से अपने निजी खाते में लेकर गबन कर लिया.
राशि गबन का मामला तब उजागर हुआ जब पंचायत के पूर्व मुखिया राजीव सिन्हा ने सूचना के अधिकार का इस्तेमाल कर जवाब मांगा. पंचायत के वर्तमान पंचायत सचिव संजीव कुमार द्वारा दिए गए जवाब से गबन का मामला उजागर हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement