Advertisement
छात्र संघ चुनाव स्थगित, कहीं खुशी कहीं गम
खगड़िया : छात्र संघ के चुनाव स्थगित होने से कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है. छात्र राजद के कार्यकर्ता खुशी मना रहे हैं तो युवा शक्ति, अभाविप सहित अन्य संगठनों के समर्थकों ने पुतला दहन व प्रदर्शन कर विरोध जताया है. बता दें कि छात्र संघ चुनाव को लेकर आज मतदान होने वाला […]
खगड़िया : छात्र संघ के चुनाव स्थगित होने से कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है. छात्र राजद के कार्यकर्ता खुशी मना रहे हैं तो युवा शक्ति, अभाविप सहित अन्य संगठनों के समर्थकों ने पुतला दहन व प्रदर्शन कर विरोध जताया है.
बता दें कि छात्र संघ चुनाव को लेकर आज मतदान होने वाला था. सारी तैयारी पूरी कर ली गयी थी लेकिन युवा राजद के प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव के नेतृत्व में छात्र राजद के कार्यकर्ताओं के द्वारा कॉलेजों में तालाबंदी सहित आंदोलन तेज होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव स्थगित करने की घोषणा की.
बता दें कि छठ के बाद चुनाव करवाने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्र राजद समर्थक तीन दिनों से आंदोलन कर रहा था. गुरुवार को चुनाव स्थगित होने की खबर बाद छात्र राजद समर्थकों ने शहर में विजय जुलूस निकाल कर जश्न मनाया. इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, युवा शक्ति, एआईएसएफ ने विरोध में आवाज बुलंद की.
अभाविप ने फूंका पुतला
चुनाव स्थगित होने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोशी महाविद्यालय परिसर में कुलपति का पुतला दहन किया.
दूसरी ओर युवा शक्ति व एआईएसएफ कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रकट करते हुये कॉलेज के प्रशासन भवन में तालाबंदी किया. अभाविप के सिनेट सदस्य भरत सिंह जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय के द्वारा छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. अभाविप की ओर से चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. प्रत्याशी रोशन कुमार ने बताया कि बिहार के सभी कॉलेज में कमोबेश छात्र संघ का चुनाव संपन्न हो गया. लेकिन भागलपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव को रोकना एक सोची समझी साजिश है. जिसे युवा शक्ति कभी बरदाश्त नहीं करेगी.
छात्र राजद समर्थकों ने निकाला विजय जुलूस
इधर, चुनाव स्थगित होने की खबर बाद युवा राजद के प्रदेश महासचिव श्री यादव के नेतृत्व में छात्र राजद समर्थकों ने गाजा बाजा के साथ जुलूस निकाल कर खुशी का इजहार किया. युवा राजद नेता चुनाव स्थगित करने की मांग को लेकर तीन दिनों से तालाबंदी सहित आंदोलन किया जा रहा था.
पूजा के मौसम में चुनाव को स्थगित कर छठ के बाद करवाने की मांग को लेकर छात्र राजद द्वारा किया गया आंदोलन सफल रहा. उन्होंने कोशी महाविद्यालय में होने वाले चुनाव में धांधली होने की आशंका को देखते हुये विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा चुनाव स्थगित करने का सराहनीय कदम बताया.
इस मौके पर छात्र राजद के भूदेव भास्कर, चांद यादव, विक्की कुमार, फुलकांत पासवान, बमबम पासवान, बीके साह, गुलाब यादव, प्रिंस यादव दीवाना, प्रशांत यादव, शैलेश कुमार, शंभू यादव, कुंदन कुमार, अभिषेक, आशीष, नीतीश, शुभम आदि ने अबीर गुलाल लगा कर खुशी का इजहार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement