25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवनिर्मित पुल के दोनों पाया तक पहुंच पथ बनाने का काम शुरू

बेलदौर : कोसी नदी पर बने डुमरी पुल के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत का काम चल रहा है. निर्माण कंपनी के द्वारा कार्यस्थल पर बाधा रहित कार्य करने के लिए नदी की धारा को मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पहुंच पथ पर पानी का दबाव कम करने के लिए पश्चिमी भाग में बांस […]

बेलदौर : कोसी नदी पर बने डुमरी पुल के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत का काम चल रहा है. निर्माण कंपनी के द्वारा कार्यस्थल पर बाधा रहित कार्य करने के लिए नदी की धारा को मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पहुंच पथ पर पानी का दबाव कम करने के लिए पश्चिमी भाग में बांस बल्ला गाड़ सहरसा की ओर नदी की धारा को मोड़ने की कोशिश जारी है.
बीपी मंडल पुल के दोनों पाया तक पहुंच पथ बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. हालांकि पानी के तेज दबाव के कारण मंगलवार को सड़क के लिये दी गयी मिट्टी बह गयी. उल्लेखनीय हो कि कोसी नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त भाग को तोड़ कर नये सिरे से बनाने का कार्य वर्ष 2014 के नवंबर माह से किया जा रहा है.
पुल के क्षतिग्रस्त भाग में पड़ने वाले आठ पाया को तोड़ कर हटाने में निर्माण कंपनी को लगभग छह माह का समय लग गया. निर्माण कार्य के स्वीकृति मिलने के दूसरे वर्ष में क्षतिग्रस्त भाग में बनने वाले नये दो पाया का निर्माण कार्य शुरू किया गया. अब तक कार्य एजेंसी नवनिर्मित पुल के दूसरे चरण के कार्य को भी पूरा नहीं कर पाई है.
इस बार उम्मीद है कि निर्माण अगले वर्ष बाढ़ एवं वर्षा के पूर्व पुल निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. दोनों पाये तक बनाये गये स्टील ब्रिज पाइल के उत्तरी भाग में मिट्टी भराई शुरू कर दी गयी है. प्रोजेक्ट मैनेजर के के रंजन के मुताबिक छठ पर्व बाद पूल के शेष बचे कार्य को पूरा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें