23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया के खिलाड़ी हॉकी में दिखाएंगे दम, हुए रवाना

बक्सर में होने वाले राज्यस्तरीय हॉकी में खगड़िया के खिलाड़ी दम दिखाएंगे. इसको लेकर रविवार को सभी खिलाड़ी रवाना हुए. खगड़िया : बक्सर में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 14,17,19 महिला /पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के लिए जिला की 103 सदस्यीय टीम को राजकुमार तथा अभिषेक कुमार के नेतृत्व में स्थानीय जंक्शन से अतिथियों के द्वारा रवाना […]

बक्सर में होने वाले राज्यस्तरीय हॉकी में खगड़िया के खिलाड़ी दम दिखाएंगे. इसको लेकर रविवार को सभी खिलाड़ी रवाना हुए.
खगड़िया : बक्सर में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 14,17,19 महिला /पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के लिए जिला की 103 सदस्यीय टीम को राजकुमार तथा अभिषेक कुमार के नेतृत्व में स्थानीय जंक्शन से अतिथियों के द्वारा रवाना किया गया. मौके पर उपस्थित वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों को ‘गो टू बेस्ट’ कहकर बेहतर प्रदर्शन कर आने की बात कही. वही, हॉकी की जिला उपाध्यक्ष हेमा भारती ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी महिला खिलाड़ी तीनों ऐज ग्रुप में विजेता बनकर वापस आएगी.
मौके पर नागेंद्र सिंह त्यागी, डा जैनेन्द्र नाहर, धीरेंद्र पासवान तथा जिला हॉकी संघ के सचिव विकास कुमार ने बताया कि जिला की टीम पिछले साल की विजेता रही है. जिले के पुरुष टीम और महिला टीम को तीसरा स्थान मिला था. इस बार पुरुष टीम अंडर 14 और अंडर 17 से काफी उम्मीद है और संतुलित टीम भेजा जा रहा है. इसबार इशांत, नीतीश और अमन इस पर जिलेवासियों को काफी उम्मीद है. वहीं, महिला टीम में भी अंडर 17 की टीम सबसे मजबूत है और अंडर 14 भी निराशा हाथ लगने नहीं देगी. अंडर 19 में नवनीत कौर और अंजू कुमारी तथा सताक्षी सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में है. टीम प्रभारी के रूप में राजकुमार, अभिषेक कुमार, हरजीत सिंह, चंदन कुमार, रेशमी कुमारी, निभा कुमारी को भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें