महेशखूंट : थाना क्षेत्र के समसपुर गांव के पास सपहा ढाला के पास ट्रेन से कटकर एक अधेड़ महिला की मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के भाई ने बहनोई सहित छह लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी महेशखूंट थाना में दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार महेशखूंट थाना क्षेत्र के समसपुर निवासी रंजीत मुनि की पत्नी किरण देवी ट्रेन से कट गयी. घटना मंगलवार की शाम की बतायी जा रही है.
घटना के बाद मृतका के पति ने शव को दाह संस्कार कर दिया. मृतका के भाई सलारपुर निवासी फंटूश कुमार ने बहनोई रंजीत मुणि पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बहन की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया. इधर इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले को ले मृतका के भाई फंटूश कुमार ने मृतका के पति, गोतनी सहित छह लोगों को आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने दो नामजद गोतनी ममता देवी और पड़ोसी रामपुकार चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य चार नामजद की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.