17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात डिजाइनों में बना सकेंगे आशियाना

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को होगा फायदा खगड़िया : अब स्थानीय परिस्थिति के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों के आवास बनाये जायेंगे. सरकार के अपर सचिव ने डीएम व डीडीसी को पत्र भेज कई दिशा निर्देश जारी किये हैं. जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा सूबे के लिए सात प्रकार के आवासों के […]

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को होगा फायदा

खगड़िया : अब स्थानीय परिस्थिति के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों के आवास बनाये जायेंगे. सरकार के अपर सचिव ने डीएम व डीडीसी को पत्र भेज कई दिशा निर्देश जारी किये हैं. जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा सूबे के लिए सात प्रकार के आवासों के डिजाइन के विकल्प विकसित किये गये हैं. विकसित डिजाइन व ले आउट भी पत्र के साथ मुहैया कराया गया है. इन विकल्प से लाभार्थियों को अवगत कराने का निर्देश भी दिया गया है. ताकि गुणवत्तापूर्ण आवासों का निर्माण कराया जा सके.
बाढ़ के साथ-साथ भूकंप प्रभावित क्षेत्र मानते हुए आवासों के डिजाइन के विकल्प विकसित किये गये हैं. इस योजना के अंतर्गत तकनीकी संस्थानों द्वारा परखे गये डिजाइन, स्थानीय सामान व प्रशिक्षित राजमिस्त्री द्वारा डिजाइन के मुताबिक अलग-अलग लागत से सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले भवन का निर्माण किया जायेगा. ये भवन निराश्रय या एक या दो कच्चे कमरे वाले घर, कच्ची छत व दीवारों वाले घर में रहने वाले लाभुकों को आवंटित किये जायेंगे.
आवास साॅफ्ट एमआइएस प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का पूर्णरूप से नियंत्रण कर रहा है. इसमें बजट आवंटन व निर्माण के हर स्तर पर आवासों की जियो टेगिंग सम्मिलित है.आवास के साथ खाना पकाने के लिए किचन की भी व्यवस्था की जायेगी. इस योजना के तहत लाभार्थी को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण व मनरेगा के माध्यम से घर में शौचालय बनाने के लिए 12,000 आर्थिक मदद दी जायेगी. ग्रामीणों को विकल्प के रूप में सात डिजाइन दिये जायेंगे. इनमें से एक डिजाइन वे पसंद कर सकते हैं. इसमें सामाजिक, आर्थिक व जाति जनगणना 2011 में पाये गये आवासहीन, एक कच्चा आवास धारी को प्राथमिकता क्रम अनुसार लाभान्वित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें