खगड़िया : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह युवा शक्ति के सुप्रीमो सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा अलौली प्रखंड के चेरा खेरा पंचायत के गुलरिया गांव में अगस्त माह में गुलेरिया वासियों को दिये गये आश्वासन के बाद गांधी जयंती के अवसर पर चापानल का वितरण किया गया. युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी के नेतृत्व में जन अधिकार पार्टी ,युवा शक्ति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा चापाकल का वितरण किया गया.
चापाकल वितरण के पश्चात उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी ने कहा कि देश में एकमात्र सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव हैं जो अपने किये गये वायदों को पूरा करते हैं. एकमात्र सांसद हैं जो किसी भी समस्या का समाधान तुरंत करते है. इन्होंने कहा कि सांसद ने बखरी गुलेरिया कठडुमर होते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ बनाने की मांग की थी. जिसकी स्वीकृति परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा दे दी गयी है. साथ ही साथ दो छोटे-छोटे सड़क, अर्द्धनिर्मित अस्पताल की जीर्णोद्धार, गुलेरिया वासियों को वासगीत पर्चा एवं सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था अगले छह माह के अंदर कर दिया जायेगा. इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमित भास्कर, युवा शक्ति मानसी के प्रखंड अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, पंसस शैलेंद्र साह, पूर्व मुखिया आनंद राज,पूर्व पंसस जुगल सदा, राजेश सदा, वार्ड सदस्य जनक दास व अरुण दास, युवा शक्ति नेता किशोर