खगड़िया : पूर्वोत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति ने हावड़ा से सहरसा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाये जाने का स्वागत किया है. समिति के संयोजक सुभाषचंद्र जोशी ने कहा कि परिचालन के समय में सुधार कर चलाये जाने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा. मालूम हो कि 11 से 18 सितंबर के बीच इस ट्रेन को 03007 बनाकर चलाई गयी थी. इस ट्रेन के 13.05 बजे हावड़ा से चलकर बंडिल, वर्धमान, बोलपुर, बरहरबा, सहिबगंज, भागलपुर, रतनपुर, मुंगेर, खगड़िया, मानसी, बख्तियारपुर होते हुए सहरसा के बीच चलायी गयी थी.
इसके समय में सुधार करते हुए 03007 को हावड़ा से 09.55 बजे रात्रि में हाबड़ा से प्रस्थान कर प्रात: 6 बजकर 10 मिनट में भागलपुर 7.30 बजे मुंगेर, 8 बजे खगड़िया होते हुए. 9.45 में सहरसा पहुंचेगी. 03008 को पूर्व निर्धारित समय में परिवर्तन करते हुए 05 बजकर 22 मिनट पर खगड़िया पहुंचेगी. जो अगले दिन प्रात: 04.30 में हावड़ा पहुंचेगी. ज्ञात हो की संघर्ष समिति वर्षों से खगड़िया से होकर हावड़ा अथवा सियालदह के बीच ट्रेन चलाये जाने की मांग करती रही है. संघर्ष समिति के केन्द्रीय संयोजक सुभाष चन्द्र जोशी आिद ने ट्रेन ो प्रतिदिन चलाने की मांग की है.