एनएच 31 बगुलवा ढाला के पास हुआ सड़क हादसा
Advertisement
दो लोगों की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
एनएच 31 बगुलवा ढाला के पास हुआ सड़क हादसा शव को देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगे परिजन मिष्ठान दुकान के मालिक देवघर से पूजा कर लौट रहे थे महेशखूंट : एनएच 31 पर बगुलवा ढाला के समीप हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. […]
शव को देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगे परिजन
मिष्ठान दुकान के मालिक देवघर से पूजा कर लौट रहे थे
महेशखूंट : एनएच 31 पर बगुलवा ढाला के समीप हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही मृतक के घर से लोग बदहवास अस्पताल की ओर भागने लगे. सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों की भीड़ लग गयी. शव को देखते ही लोग दहाड़ मारने लगे. मालूम हो कि महेशखूंट निवासी शिवम स्वीट्स के मालिक चंद्रशेखर प्रसाद पत्नी और बच्ची के साथ देवघर से पूजा अर्चना कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान बगुलवा ढाला के समीप सामने से आ रही ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गयी. जिसके कारण चंद्र शेखर प्रसाद व उसकी पुत्री श्रुति की मौत घटनास्थल पर ही हो गया.
जबकि चंद्रशेखर प्रसाद की घायल पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना को लेकर महेशखूंट बाजार में भी मातमी सन्नाटा छा गया है. वहीं आसपास के लोग परिजनों को ढांढ़स बंधाते रहे. एक ही परिवार के दो लोगों की मौत के बाद परिवार के अन्य सदस्य पूरी तरह टूट गये हैं. आसपास के लोगों में भी घटना की खबर के बाद मातम छाया हुआ है.
नाश्ते के लिए प्रसिद्ध था शिवम होटल.मृतक चंद्रशेखर प्रसाद साह का पटेल हाई स्कूल के समीप नाश्ते की दुकान है. शिवम होटल के नाम से प्रसिद्ध नाश्ते की दुकान में ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी. मृदुभाषी चंद्रशेखर प्रसाद साह के व्यवहार के कारण ही लोक प्रिय थे. वे परिजनों के साथ पूजा पाठकर देवघर से लौट रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना हुई और पिता पुत्री की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement