हादसा. अलग -अलग जगहों पर हुई घटना, मचा कोहराम
Advertisement
डूबने से तीन बच्चों की मौत
हादसा. अलग -अलग जगहों पर हुई घटना, मचा कोहराम कोसी के जलस्तर में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी के कारण सहमे प्रभावित लोग अपने जान माल की रक्षा के लिए ऊंचे स्थलों की ओर पलायन कर रहे हैं. वहीं बाढ़ के पानी में डूबने से हुई तीन बच्चों की मौत की खबर ने सनसनी फैल गयी है. […]
कोसी के जलस्तर में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी के कारण सहमे प्रभावित लोग अपने जान माल की रक्षा के लिए ऊंचे स्थलों की ओर पलायन कर रहे हैं. वहीं बाढ़ के पानी में डूबने से हुई तीन बच्चों की मौत की खबर ने सनसनी फैल गयी है.
बेलदौर : थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर बाढ़ के पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी है. पानी में डूबने से बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों के बीच दहशत है. लोग अपने माल मवेशी की चिंता छोड़ अब जान बचाने के प्रयास में जुट गये है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम से ही कोसी के जलस्तर में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी के कारण सहमे प्रभावित लोग अपने जान माल की रक्षा के लिये ऊंचे स्थलों की ओर कूच कर रहे हैं. वहीं इलाके में बाढ़ के पानी में डूबकर हुई तीन बच्चों की मौत की खबर ने सनसनी फैल गयी है.
डूबने से चोढ़ली गांव के मो सद्दाम की 3 वर्षीय पुत्री साजिया की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मो सद्दाम की पत्नी शबनम खातून घर में 3 वर्षीय साजिया को छोड़कर पड़ोस में बाल काटने की खबर पर देखने चली गयी थी. बच्ची अपने बिछावन पर सोयी थी, लेकिन जब जगी तो मां को घर में नहीं देख उसे ढूंढ़ने के लिए बिछावन से नीचे उतरी. नीचे बाढ़ का पानी था. इसी दौरान बच्ची गहरे पानी में डूब गयी. मो सद्दाम की पत्नी जब लौटकर घर पहुंची तो बच्ची को बिछावन पर नहीं पाया. खोजबीन के बाद बच्ची के शव को घर में जमा बाढ़ के पानी में तैरता पाया. पीएचसी में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुत्री की मौत से से टूट चुके परिजनों ने बच्ची का पोस्टमार्टम भी कराने से इंकार कर दिया. पीएचसी पहुंची मृतक बच्ची की नानी अजमुन खातुन अपने नातिन का शव देख दहाड़ मारकर रोने लगी. वहीं, बुधवार की देर शाम पचौत के वार्ड नंबर 11 निवासी महेश्वर मिस्त्री का 11 वर्षीय पुत्र सर्वेश कुमार की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. पीड़ित परिजन बालक का शव लेकर पीएचसी पहुंचे. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक बालक पचौत दिघौन के कच्ची सड़क समीप बकरी चरा रही थी. इसी दौरान चारो ओर घिरे बाढ़ के पानी से उक्त पथ कट गया. वहीं तीसरी घटना पचौत के घोबियाही एवं भरना कटिंग के पास हुई, ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बिसुनदेव मंडल का 35 वर्षीय पुत्र पुलिस मंडल बांस कटवाकर उसके पैसे चुकता के लिए घर आ रहा था. इसी दौरान उक्त स्थल पर फिसलकर कटिंग के गड्ढे मे गिर गया. ऐसे में डूबने से उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने उसे पीएचसी लाया. चिकित्सकों ने मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना पुष्टि करते हुए सीओ विकास कुमार ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाके के लोग अपने घरों को छोड़कर अविलंब ऊंचे स्थान पर शरण ले लें. बाढ़ के पानी से घिरे एवं प्रवेश किये घरों में रहना खतरनाक साबित हो सकता है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए सरकारी कर्मी मुस्तैदी से जुटे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement