20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलबम के जयकारे से गूंजा खगड़िया

आस्था . चौथी सोमवारी को जल भरने के िलए अगुवानी घाट पर उमड़ी भीड़ अगुवानी घाट पर भक्तों के स्टीमर पर चढने के दौरान भगदड़ होते होते बची ़ भगदड़ की स्थिति को भांप परबत्ता पुलिस ने घाट पर पहुंच कर संभाला मोर्चा ़ हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगा विभिन्न शिव मंदिरों में […]

आस्था . चौथी सोमवारी को जल भरने के िलए अगुवानी घाट पर उमड़ी भीड़

अगुवानी घाट पर भक्तों के स्टीमर पर चढने के दौरान भगदड़ होते होते बची ़ भगदड़ की स्थिति को भांप परबत्ता पुलिस ने घाट पर पहुंच कर संभाला मोर्चा ़ हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगा विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया ़ हजारों कांवरियों ने पैदल यात्रा कर सिमरीबख्तियारपुर स्थित मटेश्वर धाम में जलाभिषेक किया.
खगड़िया/परबत्ता : सावन की चौथी सोमवारी को गंगा में डुबकी लगाने के लिये अगुवानी घाट पर बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े. भीड़ का आलम यह था कि कई बार भगदड़ होते होते बची. अनहोनी को भांप अगुवानी गंगा घाट संचालक ने परबत्ता पुलिस को इसकी सूचना दी. उमड़ती भीड़ स्टीमर पर सवार होने के लिए अपने आप को संयमित न रखकर धक्का मुक्की पर उतारू हो गये. परबत्ता पुलिस के अगुआई में सभी यात्रियों को कतार बद्ध तरीके से स्टीमर पर सवार होकर सुलतानगंज के लिए रवाना किया.
लोगों का मानना है कि परबत्ता पुलिस तत्परता नहीं दिखाती तो बड़ी घटना हो सकती थी. परबत्ता थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, दरोगा रमेश सिंह सहित दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों से संयमित होकर गंगा स्नान सहित पूजा अर्चना की अपील की. बता दें कि अगुवानी-सुलतानगंज गंगा नदी पर स्टीमर का परिचालन हो रहा है. इधर, सावन की सोमवारी को लेकर शहर से लेकर गांव तक स्थित विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. हजारों कांवरियों ने पैदल यात्रा कर सिमरीबख्तियारपुर स्थित मटेश्वर धाम में जलाभिषेक किया. इसी तरह विभिन्न शिवालयों में भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिये बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें