बेलदौर : प्रखंड मुख्यालय के सभागार मे पीएचएच कार्ड का आधार सीडिंग शत प्रतिशत करने का अंतिम डेडलाईन तय किया. जानकारी के अनुसार गुरूवार को बैठक के दौरान बीडीओ सह एमओ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 30 जुलाई तक हरहाल में शतप्रतिशत कार्डधारी मुखिया के आधार का सीडिंग कराये. अन्यथा आधार सीडिंग से वंचित कार्डधारी अपात्र कर दिये जाएंगे. योग्य परिवार के आधार सीडिंग से वंचित रहे तो डीलरों की जिम्मेवारी तय की जायेगी. उन्होंने बताया कि 30 जुलाई तक आरसी वन का कार्य पूरा करे.
Advertisement
आपूर्ति की बैठक में आधार सीडिंग का मिला निर्देश
बेलदौर : प्रखंड मुख्यालय के सभागार मे पीएचएच कार्ड का आधार सीडिंग शत प्रतिशत करने का अंतिम डेडलाईन तय किया. जानकारी के अनुसार गुरूवार को बैठक के दौरान बीडीओ सह एमओ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 30 जुलाई तक हरहाल में शतप्रतिशत कार्डधारी मुखिया के आधार का सीडिंग कराये. अन्यथा आधार सीडिंग से वंचित […]
लगातार चलाये गये आधार सीडिंग अभियान के बावजूद 75 फीसदी ही आधार सीडिंग का कार्य पुरा हुआ है. शेष वंचित परिवार के मुखिया का आधार सीडिंग करने की अंतिम डेडलाईन तय कर इसे पूरा करने में डीलरों को जुट जाने को कहा. उन्होंने बताया कि प्रखंड के कुल 40 हजार राशन कार्डधारियों में लगभग 13 हजार कार्ड धारी परिवार के मुखिया का आधार सीडिंग नहीं हो पाया है. जो चिंता का विषय है. घर धर जाकर डीलर आधार सीडिंग का काम पूरा करे. इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों का आधार सीडिंग आरसी टू के तहत करने की आवश्यक जानकारी दी गयी.
उन्होंने बीते बुधवार को हुई विभाग के वीसी की जानकारी देते हुए आधार सीडिंग कार्य को अत्यावश्यक बताया. इसके अलावा उपयोगिता प्रमाण पत्र अविलंब कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए संबंधित वार्ड में निगरानी समिति गठित करवाकर इसकी जानकारी कार्यालय को देने को कहा. वहीं, मौके पर आपूर्ति सहायक सुबोध कुमार, डीलर मो आलम, लड्डु राम, सुनिल कुमार, गोपाल राम, महाराज सदा, पैक्स जयप्रकाश गुप्ता सहित दर्जनों पीडीएस बिक्रेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement