31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

¹अगुवानी-सुलतानगंज पुल निर्माण प्रभावित

दो वर्ष से काम जारी. भू अधिग्रहण में हो रही देरी इस पुल का निर्माण पिछले दो साल से जारी है. इसके एप्रोच पथ को लेकर भूमि अधिग्रहण में हो रही देरी के कारण पुल का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. इसे लेकर 13 जुलाई को किसान व भू अर्जन पदाधिकारी के बीच बैठक […]

दो वर्ष से काम जारी. भू अधिग्रहण में हो रही देरी

इस पुल का निर्माण पिछले दो साल से जारी है. इसके एप्रोच पथ को लेकर भूमि अधिग्रहण में हो रही देरी के कारण पुल का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. इसे लेकर 13 जुलाई को किसान व भू अर्जन पदाधिकारी के बीच बैठक होगी.
खगड़िया/परबत्ता : परबत्ता के दक्षिणी छोर पर स्थित अगुवानी-सुलतानगंज पुल के कुछ पायों का निर्माण प्रभावित हो गया है. जिससे उनके निर्माण पर तत्काल रोक लगा दिया गया है. गंगा नदी के जल स्तर बढ़ने के साथ ही पुल निर्माण में लगे मशीन को हटाया जा रहा है. मालूम हो कि बीते दो वर्ष से बनाये जा रहे फोर लेन पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा था.
एसपी सिंगला के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आलोक कुमार झा ने बताया कि गंगा नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंगा नदी के मध्य में चार पाया का निर्माण कार्य रोक दिया गया है साथ ही निर्माण कार्य में लगे मशीन वगैरह को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि किसानों की सहमति से रिंग बांध को मजबूत कर उसमें सिंगमेंटल प्लांट बनाया गया है. जिससे 24 से 29 नंबर पाया पर स्ट्रक्चर का कार्य युद्ध स्तर से चल रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
पुल व ऐप्रोच पथ के लिये भूमि अधिग्रहण की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. परबत्ता अंचल के विभिन्न मौजों में पड़ने वाली जमीन की पहचान कर भूधारियों को सूचित किया जा रहा है. इसे लेकर 13 जुलाई को परबत्ता के रामपुर उर्फ रहीमपुर पंचायत भवन में जिला भू अर्जन पदाधिकारी की अध्यक्षता में आपत्ति व सुझाव के लिये संबंधित किसानों के साथ बैठक की जायेगी.
शिवशंकर गुप्ता, सीओ, परबत्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें