घरों-दुकानों में घुटने तक पानी
Advertisement
लगातार बारिश से गोगरी हुआ पानी-पानी
घरों-दुकानों में घुटने तक पानी गोगरी : जिले में थम-थम कर, लेकिन जमकर बारिश हुई. सोमवार की रात बारिश का जो दौर शुरू हुआ वह मंगलवार की शाम तक जारी रहा. सोमवार की पूरी रात मूसलधार बारिश होती रही. वहीं मंगलवार को भी बारिश बंद नहीं हुई. बारिश का पानी न केवल सड़कों पर बह […]
गोगरी : जिले में थम-थम कर, लेकिन जमकर बारिश हुई. सोमवार की रात बारिश का जो दौर शुरू हुआ वह मंगलवार की शाम तक जारी रहा. सोमवार की पूरी रात मूसलधार बारिश होती रही. वहीं मंगलवार को भी बारिश बंद नहीं हुई. बारिश का पानी न केवल सड़कों पर बह रहा है बल्कि लोगों के घर व दुकानों में भी घुस गया है. शहर के तमाम व्यापारिक केंद्र, बस स्टैंड व प्रमुख चौक जलजमाव की गिरफ्त में है. नालों की सफाई नहीं होने के चलते गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है.
अस्पताल गेट पर जलजमाव : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के रेफरल अस्पताल गोगरी के मुख्य द्वार पर जलजमाव से अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत ग्रामीण संजय कुमार, राजेश कुमार, शुभम कुमार ने बताया कि अस्पताल कर्मियों की लापरवाही का नतीजा है कि हॉस्पिटल कैंपस के अंदर गंदगी का अंबार व मुख्य द्वार पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रप्रकाश ने बताया कि जलजमाव के निराकरण के लिए बीडीओ गोगरी को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement