खगड़िया : जिला मुख्यालय स्थित खगड़िया मुख्य डाकघर परिसर में डाककर्मियों को एक दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन बेगूसराय के डाक अधीक्षक एस पी मंडल ने किया. संचालन पोस्टल सोसाईटी आॅफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार वर्मा कर रहे थे. बेगूसराय के सिस्टम एडमिन मनीष कुमार तथा उमाशंकर प्रसाद ने डाक कर्मियों को तकनीकी जानकारी दी. डाक अधीक्षक श्री मंडल ने कहा विभागीय कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
विभागीय प्रोडक्टों को जनता के बीच लोकप्रिय बना कर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें. वहीं प्रशिक्षण दो सत्रों में हुआ. ग्रामीण डाक जीवन बीमा ,डाक जीवन बीमा, सुरक्षा योजना तथा अटल पेंशन योजना आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. उक्त अवसर पर खगड़िया पूर्वी के सहायक डाक अधीक्षक डी साह तथा अनुमंडलीय डाक निरीक्षक पश्चिमी के अमित कुमार के अलावा मुसरत बैन,मानकेश्वर सिंह, अनिल कुमार, मृत्युंजय कुमार, एस रहमान, मोहन मंगलम, गिरधारी दास, अरविंद कुमार सिंह, अयोध्या मंडल आिद मौजूद थे.