खगड़िया : मक्का उत्पादन में खगड़िया एशिया महादेश में अग्रणी है, लेकिन उत्पादन करने वाले किसानों को सरकार द्वारा समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है. स्थानीय राजेंद्र चौक पर किसान विकास मंच द्वारा किसान जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. किसान नेता देवानन्द सिंह ने कहा कि देश के किसान बेहाल और बदहाल हैं. कर्मचारियों, विधायकों, सांसदों और मंत्रियों का वेतन भत्ता बढ़ गया लेकिन देश के किसान की हालत बदतर होती चली जा रही है.
मंच के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने कहा कि आज किसान अपनी लागत पुंजी भी ऊपर नहीं कर पा रहे हैं. यदि किसान आज अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे हैं तो कोई गुनाह नहीं. उन्होंने कहा कि देश के किसान का राष्ट्रीय बाजार, राष्ट्रीय कृषि उत्पादकता और समर्थन मूल्य नीति नहीं होने के कारण किसान को उपज का सही लाभ नहीं मिल पा रहा है. रघुराजन कमेटी ने अपने रिपोर्ट में किसानों की हालात के साथ-साथ उनकी सरकार रघुराजन कमेटी की रिपोर्ट को क्यों नहीं लागू कर रही है.
किसानों के ज्वलंत सवालों पर देश व्यापी कार्यक्रम के तहत देश की सभी जिला मुख्यालयों पर 16 जून को धरना एवं प्रदर्शन होगा. वहीं, सचिव सुजय यादव ने कहा कि आज किसानों की हालत अच्छी नहीं है. उत्पादन किसान करते हैं और लाभ व्यापारी उठा ले जाते हैं. सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष चंद्र जोशी ने कहा कि मक्के का समर्थन मूल्य नहीं मिलने के कारण किसानों को मक्का औने पौने दाम में बेचना पड़ रहा है. सभा को रंजीत कुंवर, चंद्रशेखरम, सिकंदर यादव, नागेश्वर आदि ने भी संबोधित किया.