छैला प्रकरण. गिरफ्तारी के विरोध में गांधी पार्क में भाजपा ने दिया धरना
Advertisement
एसडीओ व एसडीपीओ हों निलंबित
छैला प्रकरण. गिरफ्तारी के विरोध में गांधी पार्क में भाजपा ने दिया धरना लोक गायक सुनील छैला बिहारी व सरपंच नूर आलम की गिरफ्तारी के बाद जिले में विरोध-प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में भाजपा ने टाउन हॉल के समीप गांधी पार्क में धरना दिया. इसमें आरोप लगाया कि छैला बिहारी […]
लोक गायक सुनील छैला बिहारी व सरपंच नूर आलम की गिरफ्तारी के बाद जिले में विरोध-प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में भाजपा ने टाउन हॉल के समीप गांधी पार्क में धरना दिया. इसमें आरोप लगाया कि छैला बिहारी व सरपंच की गिरफ्तारी साजिश के तहत हुई है.
खगड़िया : लोक गायक सुनील छैला बिहारी व सरपंच नूर आलम की गिरफ्तारी के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने मोरचा खोल दिया है. भाजपा नेताओं ने गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को स्थानीय टाउन हॉल के समीप स्थित गांधी पार्क में एक दिवसीय धरना दिया. वक्ताओं ने गोगरी के एसडीओ व एसडीपीओ के निलंबन की मांग करते हुए गिरफ्तार सुनील छैला बिहारी को बिना शर्त रिहा करने की मांग की है. इधर भाजपा जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में जन समस्याओं की खातिर जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों का आंदोलन करना फर्ज है. ऐसे में पुलिस-प्रशासन डंडा व जेल भेजने का भय दिखा कर लोकतंत्र में जन समस्याओं की आवाज को दबाना उचित नहीं है.
इसी तरह गोगरी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बिजली की समस्या एवं पावर सब स्टेशन स्थापना सहित विभिन्न जन कल्याणकारी समस्याओं की मांग करना राजनीतिक दलों व संगठनों का कर्तव्य है. इन समस्याओं की मांग पर राजनीतिक दलों व आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी होती है तो बिहार सरकार को स्पष्ट शब्दों में धरना प्रदर्शन पर रोक लगाने का बयान जारी करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोक गायक व सरपंच की गिरफ्तारी एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है. इस तरह की मनमानी का पुरजोर विरोध किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोक गायक व सरपंच को अगर जल्द रिहा नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. इस मौके पर भाजपा कंचन पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी, उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी महतो, जिला महामंत्री बाबूलाल शौर्य, दिनकर पासवान, ई. धर्मेंद्र यादव, नीरज कुमार गुप्ता, प्रवक्ता कुलदीप राज, कमलेश सिंह, विनोद सिंह, सदानंद चौधरी, अभिनंदन मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement