गोगरी : धारा 144 का उल्लंघन कर प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करना महंगा पड़ा है. गोगरी सीओ चंदन कुमार के आवेदन पर भाकपा-माले के अरुण दास समेत सैकड़ों समर्थक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बता दें कि सोमवार को अनुमंडल व प्रखंड परिसर में धारा 144 लागू रहने के बावजूद भाकपा-माले समर्थक ने पहले मुश्कीपुर में धरना दिया, लेकिन धरना के बाद करीब 200 भाकपा-माले समर्थक जुलूस निकाल कर प्रखंड कार्यालय प्रदर्शन करने पहुंच गये.
साथ ही सीओ चंदन कुमार को विज्ञप्ति सौंपने भी पहुंच गये. इसी मामले को लेकर सीओ के लिखित आवेदन पर गोगरी थाना में धारा 144 के उल्लंघन करने के आरोप में भाकपा-माले के अरुण दास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कामरेड अरुण दास और दीपनारायण दास कर रहे थे. ज्ञात हो कि धारा 144 और बिना अनुमति के रामपुर सरपंच नूर आलम और लोक गायक छैला बिहारी द्वारा अनशन किये जाने पर गोगरी प्रशासन ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर सोमवार को उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.