कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 जाम कर दिया
Advertisement
रिजल्ट धांधली पर उबले वामपंथी छात्र
कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 जाम कर दिया खगड़िया : इंटर परीक्षाफल में धांधली के विरोध में छात्र संगठनों का प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को वामपंथी छात्र संगठन ने एनएच 31 जाम कर प्रदर्शन किया. इंटर परीक्षा में धांधली के शिकार छात्रों की आत्महत्या, आंदोलित छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज, हाजत में बंद कर छात्रों […]
खगड़िया : इंटर परीक्षाफल में धांधली के विरोध में छात्र संगठनों का प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को वामपंथी छात्र संगठन ने एनएच 31 जाम कर प्रदर्शन किया. इंटर परीक्षा में धांधली के शिकार छात्रों की आत्महत्या, आंदोलित छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज, हाजत में बंद कर छात्रों की पिटाई, शैक्षणिक अराजकता एवं टॉपर्स घोटाला के खिलाफ वामपंथी छात्र युवा संगठनों के आह्वान पर गुरुवार को राज्यव्यापी बिहार बंद के तहत खगड़िया में कोचिंग संस्थान और बाजार बंद कराया गया.
वहीं कोशी काॅलेज, समाहरणालय, राजेन्द्र चौक की सड़कों पर सैकड़ों वामपंथी छात्र युवा संगठनों के सदस्यों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए आवागमन को ठप कर दिया. वहीं बलुवाही बस स्टैंड के समीप एनएच 31 को भी घंटों जाम कर यातायात को ठप कर दिया. बंद का नेतृत्व एआईएसएफ के जिला सचिव रजनीकांत कुमार, आईसा इनौस के जिला प्रभारी किरणदेव यादव, डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार, आईसा के सुनील कुमार, एसएफआई के सचिव नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. बंद के दौरान सैकड़ों छात्र नौजवानों ने झंडा,बैनर पर नारे लिखे तख्ती के साथ कोशी कॉलेज परिसर में एकत्रित हुए.
जबकि बिहार के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारे के साथ शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पहुंचकर बाजार बंद कराया. जबकि एनएच 31 जाम स्थल पर छात्र युवा सभा आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता किरणदेव यादव ने किया. सात सूत्री मांगों को लेकर तमाम छात्र, नौजवानों मजदूर, किसानों ने बंद को सफल बनाने में बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी दिया. सात सूत्री मांगों में परीक्षाफल का
मूल्यांकन, लाठीचार्ज करने वाले नेताओं पर किये गये फर्जी मुकदमा को हटाने, टॉपर्स घोटालेबाज की परिसंपत्ति की जब्ती, पूर्ण नशाबंदी, बेरोजगारी भत्ता को लेकर आंदोलन किया. वहीं एआईएसएफ के जिला सचिव रजनीकांत कुमार ने कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. जल्द ही मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.
मौके पर अभिषेक कुमार, केशव,अमन, लक्ष्मण, मीनू, ज्योति, अभिषेक आनंद, गौरव, भीम, जितेन्द्र सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार सीपीआई कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन बीडीओ रंजीत कुमार सिंह को सौंपा. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व राजमोहन यादव कर रहे थे. जिला मंत्री सीपीआई खगड़िया के प्रभाकर प्रसाद सिंह,अंचल मंत्री गणेश शर्मा,बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के बिन्देश्वरी साह, किसान सभा के सदस्य बिनोद यादव, अधिवक्ता चमकलाल सिंह,अंचल परिषद् सदस्य सुलेमान अंसारी,जिला संयोजक अरुण यादव,अंचल परिषद् खगड़िया के संजय ठाकुर सहित कई समर्थक मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement