बलरामपुरः प्रखंड क्षेत्र में होली का त्योहार को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है. बाजारों में रंग गुलाल, पिचकारी की दुकानें सजी हैं. होली को देखते हुए विभिन्न प्रदेशों में काम करने वाले लोगों का घर आने का सिलसिला जारी है. वहीं घरेलू महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के पकवान तैयार करने के उद्देश्य से खरीददारी की जा रही है. साथ ही लोगों द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित कर एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी जा रही है.
साथ ही छोटे-छोटे बच्चों द्वारा आकर्षक पिचकारी, मुकुट आदि की खरीददारी की जा रही है. होली को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां जोरो पर है. थाना अध्यक्ष के निर्देश पर चौकीदारों की रात्रि गश्ती बढ़ा दी गयी है. अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल, दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया है. साथ ही होली के दिन शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.