17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में लाखों की क्षति

विपदा. डंडखोरा व मनसाही में आग का भीषण तांडव डंडखोरा : प्रखंड अंतर्गत मुस्लिम टोला में रविवार को दोपहर अचानक लगी भीषण आग में मदरसा सहित 10 परिवारों के 16 घर जलकर राख हो गया. इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति खाक हो गयी. अग्निपीड़ित दाने-दाने को मोहताज हो गये है. पीड़ित परिवार ने बताया […]

विपदा. डंडखोरा व मनसाही में आग का भीषण तांडव

डंडखोरा : प्रखंड अंतर्गत मुस्लिम टोला में रविवार को दोपहर अचानक लगी भीषण आग में मदरसा सहित 10 परिवारों के 16 घर जलकर राख हो गया. इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति खाक हो गयी. अग्निपीड़ित दाने-दाने को मोहताज हो गये है. पीड़ित परिवार ने बताया कि तेज पछिया हवा के चलने से आग इतनी तेजी से फैलने लगा कि देखते ही देखते कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. पीड़ित परिवारों को घर से कुछ भी निकालने का मौका नहीं मिला. किसी तरह जान बचाकर बाहर लोग निकले.
कई परिवार के घर बंद थे. वह खेत में काम कर रहे थे. उसका बंद घर जलकर राख हो गया. आवासीय मदरसा में 25 बच्चे पढ़ाई करते हैं, सभी बच्चों का भी समान जलकर राख हो गया.
ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. दमकल टीम के देर से पहुंचने से पीड़ित परिवारों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. इस आगलगी में मौलाना सिकंदर ने बताया कि उसके चंदा सहित मदरसा के 1.50 लाख जल कर राख हो गया. मोहम्मद नसीम ने बताया कि मेरी पुत्री दिल्ली से आयी है, उसका 50,000 एवं मेरा एक भी सामान नहीं बच पाया, ना खाने ना रहने तक. इस आग लगी कांड में पीड़ित परिवार मो ताहिर, मो शहजादा, मोहम्मद नासिर, सजमा खातून, मोहम्मद प्यारों, मौलाना सिकंदर, रजा, हाफिज, समीम, जलाल अंसारी, माया देवी, मोहम्मद कालू का घर जलकर राख हो गया.
आग लगने का सही कारण का पता अब तक नहीं चल सका है. घटना की सूचना मिलते ही सांसद प्रतिनिधि अख्तर हुसैन एवं भाजपा नेता चंद्रभूषण ठाकुर, मनोज गुप्ता, हरीमोहन सिंह, विकास पदाधिकारी अकिल अंजुम, दीपक गुप्ता आदि पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि परिवारों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. प्रशासन की ओर से अग्निपीड़ितों को किसी तररह की कोई राहत मुहैया नहीं करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें