19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धड़ल्ले से चल रहीं अवैध खाद-बीज की दुकानें

कटिहार : जिले में अवैध रूप से खाद बीज की दुकानें चल रही हैं. इन दुकानों से लोग खाद बीज की खरीदारी कर रहे हैं, वह गुणवत्तापूर्ण नहीं होने के साथ साथ एक्सपायरी भी होती है. जानकारी के अभाव में किसान इन्हीं सब दुकानों से खरीदारी कर अपने खेतों में खाद बीज दे रहे हैं. […]

कटिहार : जिले में अवैध रूप से खाद बीज की दुकानें चल रही हैं. इन दुकानों से लोग खाद बीज की खरीदारी कर रहे हैं, वह गुणवत्तापूर्ण नहीं होने के साथ साथ एक्सपायरी भी होती है. जानकारी के अभाव में किसान इन्हीं सब दुकानों से खरीदारी कर अपने खेतों में खाद बीज दे रहे हैं.

इसके कारण लोगों के स्वास्थ्य खराब होने के साथ-साथ विभाग को भी लाखों रुपये का चुना लग रहा है.
शहरी क्षेत्रों में अवैध तरीके से खाद बीज की दुकान नहीं के बराबर है. जबकि ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह अवैध रूप से दुकान चलायी जा रही है. अवैध रूप से खाद बीज की दुकानें चलाने वाले इन दुकानदारों के पास अनुभव भी नहीं रहता है. अंदाज करके खाद और बीज किसानों को दे देते हैं. अगर इस पर जल्द ही अंकुश नहीं लगाया गया तो किसानों को फसलों की खेती होगी वही लोगों का स्वास्थ्य भी खराब होगा.
कैसे होता है उत्पादित फसलों से लोगों का सेहत खराब : अवैध रूप से दुकानदार अपनी मोटी कमाई करने के लिए वैसे किसानों की खोज करते है. जिन्हें लागत कम फसल ज्यादा हो वैसे किसानों को यह दुकानदार एक्सपायरी खाद बीज के साथ साथ कीटनाशक दे देते हैं. किसान खाद बीज और कीटनाशक का उपयोग कर फसल तैयार कर बाजारों में बेच देते है. जब उस फसल को लोग ग्रहण करते है तो उन्हें तरह-तरह की बीमारियां हो जाती है. इस सब पर नकल कसने के लिए विभाग के द्वारा फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है. लेकिन इनके द्वारा चेकिंग नहीं करने के कारण अवैध रूप से खाद बीज का दुकान चलानेवालों का हौसला बुलंद है. इसके कारण लोगो का स्वास्थ्य पर बुरा पर रहा है. ऐसे दुकानों की चेकिंग की जाये तो जिले में अवैध रूप से खाद बीज का दुकान चलाने वाले हजारों लोग कृषि विभाग गिरफ्त में आयेंगे.
जिले में कितने खाद बीज दुकानों को है लाइसेंस प्राप्त : जिला कृषि विभाग के अनुसार जिले में 575 खाद बीज की लाइसेंस दुकान प्राप्त है. इसमें खाद के 475 व बीज के 365 शामिल है. लेकिन पूरे जिले में चेक किया जाये तो हजारों खाद बीज की दुकानें अवैध रूप से चलायी जा रही है.
विभागीय सूत्रों के अनुसार अवैध रूप से खाद बीज की दुकान चलाने वाले लोगों पर प्रखंड स्तर पर टीम गठित की गयी है, जो समय समय पर अवैध रूप से दुकान चलाने वाले सहित लाइसेंसी दुकानों पर छापेमारी करते है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में विभाग ने 11 लाइसेंसी दुकानों पर छापेमारी की है. इसमें सात लाइसेंसधारकों से स्पष्टीकरण, दो पर कार्रवाई और दो दुकानदारों को सब कुछ ठीक रहने पर छोड़ दिया गया.
बीते वर्ष मनसाही प्रखंड के कई किसानों ने शहर के पटेल चौक पर अवस्थित खाद बीज की दुकान से बीज खरीदा था. बीज खराब होने के कारण उस किसान का लाखों रूपये की क्षति हुई थी. जबकि यह दुकान कृषि विभाग के द्वारा दिये लाइसेंस से संचालित है. हालांकि विभाग की ओर से संबंधित लाइसेंसी दुकान को जांच कर कार्रवाई की गयी थी. विभागीय सूत्रों के अनुसार लाइसेंसी दुकानदारों का भी समय समय पर खाद बीज और कीटनाशक का चेकिंग किया जाता है. जिससे यह पता लगाया जाता है कि संबंधित लाइसेंसी दुकानदार अच्छी कंपनी की खाद बीज बेच रहे हैं कि नहीं जिस कंपनी का खाद बीज बेच रहे हैं. उस कंपनी का लाइसेंस है या नहीं, एक्सपायरी दवा बेच रहे हैं. इस पर जांच की जाती है. यदि इन सब में किसी भी प्रकार का त्रुटि पायी गयी तो उस पर कार्रवाई की जायेगी.
कहते हैं डीएओ
जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि अवैध रूप से खाद बीज का दुकान चलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिये प्रखंड स्तर पर टीम गठित की गयी है, जो समय-समय पर छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है. जिला कृषि पदाधिकारी श्री प्रसाद ने किसानों से लाइसेंस प्राप्त दुकानों से ही खाद बीज खरीदने का अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें